ETV Bharat / state

पुलिस चौकी की दीवार और फर्श तोड़ा, पूछने पर चौकी प्रभारी को दी जान से मारने की धमकी

author img

By

Published : Aug 1, 2023, 9:55 PM IST

झांसी में एक पुलिस चौकी पर होटल संचालक ने कब्जा करने की कोशिश करते हुए चौकी प्रभारी को जान से मारने की धमकी दी है. चौकी प्रभारी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

झांसी: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार द्वारा भले ही कब्जा धारियों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही हो, लेकिन दबंग है कि सुधरने का नाम नहीं ले रहे है. जमीनों पर कब्जा करते करते अब दबंगों ने पुलिस चौकी को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है. ऐसा ही एक मामला झांसी में सामने आया है. जहां सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में बनी मसियागंज चौकी पर एक होटल संचालक ने कब्जा करने का प्रयास किया. जिसपर चौकी प्रभारी ने होटल संचालक और एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

झांसी शिवपुरी मार्ग पर सीपरी बाजार क्षेत्र में होटल हाईवे के ठीक बगल में मसीहागंज चौकी बनी हुई है. इस चौकी में दिलीप मिश्रा चौकी प्रभारी के पद पर तैनात हैं. थाने में दर्ज तहरीर के अनुसार 29 जुलाई को जब दिलीप मिश्रा अपनी टीम के साथ मोहर्रम की ड्यूटी में व्यस्त थे. इसी दौरान हाईवे होटल के मालिक अखिलेश साहू ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर चौकी की दीवार व बरामदा को बेलचा व फावड़ा से तोड़ कर मलबा बिखेर दिया.

जब चौकी की प्रभारी ने अखिलेश साहू से कहा कि तुम ऐसा क्यो कर रहे हो? तो अखिलेश ने कहा कि यहां पर कोई पुलिस चौकी नहीं रहेगी. चौकी छोड़कर भाग जाओ नहीं तो जान से मार देंगे. इसके बाद धमकी भरे शब्दों में यह कहते हुए चले एग कि जगह को खाली नहीं किया तो अंजाम बुरा होगा. वही, चौकी के अंतर्गत पॉस इलाके आवास विकास, केके पुरी, नंदनपुर समेत कई मोहल्ले आते हैं. इस मामले में एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि चौकी प्रभारी दिलीप मिश्रा द्वारा थाने में दी गई शिकायत के आधार अखिलेश साहू और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

यह भी पढ़ें: बस्ती में गर्ल्स हॉस्टल पर यूपी पुलिस का कब्जा, छात्राओं को हो रही मुश्किल

झांसी: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार द्वारा भले ही कब्जा धारियों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही हो, लेकिन दबंग है कि सुधरने का नाम नहीं ले रहे है. जमीनों पर कब्जा करते करते अब दबंगों ने पुलिस चौकी को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है. ऐसा ही एक मामला झांसी में सामने आया है. जहां सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में बनी मसियागंज चौकी पर एक होटल संचालक ने कब्जा करने का प्रयास किया. जिसपर चौकी प्रभारी ने होटल संचालक और एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

झांसी शिवपुरी मार्ग पर सीपरी बाजार क्षेत्र में होटल हाईवे के ठीक बगल में मसीहागंज चौकी बनी हुई है. इस चौकी में दिलीप मिश्रा चौकी प्रभारी के पद पर तैनात हैं. थाने में दर्ज तहरीर के अनुसार 29 जुलाई को जब दिलीप मिश्रा अपनी टीम के साथ मोहर्रम की ड्यूटी में व्यस्त थे. इसी दौरान हाईवे होटल के मालिक अखिलेश साहू ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर चौकी की दीवार व बरामदा को बेलचा व फावड़ा से तोड़ कर मलबा बिखेर दिया.

जब चौकी की प्रभारी ने अखिलेश साहू से कहा कि तुम ऐसा क्यो कर रहे हो? तो अखिलेश ने कहा कि यहां पर कोई पुलिस चौकी नहीं रहेगी. चौकी छोड़कर भाग जाओ नहीं तो जान से मार देंगे. इसके बाद धमकी भरे शब्दों में यह कहते हुए चले एग कि जगह को खाली नहीं किया तो अंजाम बुरा होगा. वही, चौकी के अंतर्गत पॉस इलाके आवास विकास, केके पुरी, नंदनपुर समेत कई मोहल्ले आते हैं. इस मामले में एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि चौकी प्रभारी दिलीप मिश्रा द्वारा थाने में दी गई शिकायत के आधार अखिलेश साहू और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

यह भी पढ़ें: बस्ती में गर्ल्स हॉस्टल पर यूपी पुलिस का कब्जा, छात्राओं को हो रही मुश्किल

यह भी पढ़ें: चंदौली: ग्रामीणों का आरोप, भू-माफियाओं ने पुलिस चौकी की जमीन पर किया कब्जा

यह भी पढ़ें: पुलिस ने ही शौचालय पर कब्जा कर खोली पुलिस चौकी, DIG ने दिया खाली करने का आदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.