झांसी: जनपद के सीपरी बाजार क्षेत्र में स्थित सीपरी चर्च की स्थापना 1910 में हुई थी. हिंदी भाषी लोगों के लिए स्थापित इस चर्च की स्थापना से लेकर अब तक यहां प्रार्थना हिंदी भाषा में की जाती है. क्रिसमस पर होने वाले आयोजन में यहां ईसाई समुदाय के साथ ही हिन्दू धर्म के लोग भी बड़ी संख्या में हिस्सा लेने पहुंचते हैं. वहीं, क्रिसमस पर इस चर्च में हर साल कई तरह के आयोजन किए जाते हैं.
यह भी पढ़ें: आगरा: अकबर ने बनवाया था उत्तर भारत में पहला चर्च
जे काल्टन ने बनवाया था चर्च
सीपरी चर्च के पास्टर इंचार्ज जॉन एस स्टीफेन बताते हैं कि यह चर्च 1910 में जे काल्टन ने बनवाया था. यह चर्च विशेष रूप से हिंदी भाषी लोगों के लिए बनाया गया था. यहां आरम्भ से ही हिंदी भाषा में आराधना होती आ रही है. यहां का प्रार्थना भवन सभी धर्मों के लोगों के लिए खुला हुआ है.