झांसी: जिले के अमर थाना क्षेत्र में गांव के ऊपर से गुजर रही एचटी लाइन के टूटकर गिरने से करंट दौड़ गया. जिसके चलते 12 से अधिक ग्रामीण करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को प्राथमिक स्वास्थय केंद्र में भर्ती कराया गया है.
क्या है मामला
- जिले के अमर थाना क्षेत्र में हाईटेंशन लाइन टूटने से 12 ग्रामीण जख्मी हो गए.
- वहीं घटना के बाद ग्रामीणों ने सभी घायलों को मोठ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां कई महिलाओं की हालत चिंताजनक बनी हुई है.
- वहीं इस घटना से आहत ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि जर्जर लाइनों की शिकायत पिछले एक साल से की जा रही थी.
- बिजली विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों की शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया.
- वहीं गांव में बड़ी घटना होने के बाद भी मौके पर कोई भी बड़ा अधिकारी नहीं पहुंचा.
हाईटेंशन तार टूटने से घायल हुए लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. बिजली विभाग ने टूटे हुए तारों को जोड़ दिया है जिससे लाइन भी सुचारू रूप से चालू हो चुकी है.
- डॉ. ओपी सिंह, एसएसपी, झांसी