झांसी: झांसी जिले में मध्यप्रदेश से लगातार प्रवासी मजदूर आ रहे हैं. इन दिनों 45 डिग्री से ऊपर तापमान बना हुआ है. जिसके चलते यहां से गुजरने वाले कई प्रवासी मजदूर हर रोज बीमार हो रहे हैं. ऐसे में यहां मौजूद डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं.
रक्सा थाना क्षेत्र स्थित बॉर्डर पर ड्यूटी करने वाली स्टाफ नर्स अंजू यादव बताती हैं कि उनकी ड्यूटी यहां एक सप्ताह से चल रही है. वे हर रोज यहां सैकड़ों मरीजों का चेकअप कर रहीं हैं. डॉक्टर मजदूरों का आवश्यक ट्रीटमेंट कर रहे हैं.
फार्मासिस्ट पवन रायकवार कहते हैं कि यहां बीमार लोगों के लिए जरूरी दवाएं उपलब्ध हैं. टीम इंचार्ज डॉ शशि वाला चौधरी का कहना है कि वो संक्रमण से बचने के लिए हर संभव उपाय करती हैं.
अपर शोध अधिकारी डॉक्टर भदौरिया का कहना है कि पूरी टीम एक सप्ताह से बॉर्डर पर गुजरने वाले प्रवासी मजदूरों की जांच कर रही है. यदि किसी में कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए जाते हैं तो उसे क्वारंटाइन कर दिया जाता है.