झांसी: उत्तर मध्य रेलवे के जीएम विनय कुमार त्रिपाठी ने शुक्रवार को झांसी मण्डल के धौलपुर-झांसी रेलखंड का निरीक्षण किया. धौलपुर से शुरू करके उन्होंने पूरे ट्रैक का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने चम्बल ब्रिज का भी निरीक्षण किया और सुरक्षा से जुड़े पहलुओं की बारीकी से जानकारी ली. इस दौरान रेलवे के स्थानीय अफसर मौजूद रहे.
नए नियंत्रण कार्यालय भवन का किया शिलान्यास
दतिया स्टेशन से रवाना होकर उन्होंने दतिया-झांसी के बीच गेट संख्या 371 का निरीक्षण किया और झांसी स्टेशन पहुंचे. झांसी स्टेशन पहुंचकर उन्होंने विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की. इतना ही नहीं उन्होंने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में बनने जा रहे नए नियंत्रण कार्यालय भवन का शिलान्यास किया.
'धीरे-धीरे चालू होगा ट्रेनों का संचालन'
इस दौरान जीएम विनय कुमार त्रिपाठी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ट्रेनों का संचालन धीरे-धीरे चालू होगा. अभी भी कोरोना का असर गया नहीं है. धीरे-धीरे अनारक्षित ट्रेनें चलना शुरू होंगी. देश के कुछ हिस्सों में चलना शुरु भी हो गई हैं. जीएम ने कहा कि सीपरी रेलवे ओवर ब्रिज का काम मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा.