झांसीः उत्तर मध्य रेलवे के जीएम विनय कुमार त्रिपाठी ने बुधवार को झांसी में वैगन मरम्मत कारखाने, सीएमएलआर वर्कशॉप और जनरल स्टोर डिपो का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जीएम ने सीएमएलआर वर्कशाप के बोगी लिफ्टिंग शॉप, बोगी शॉप, पेंट शॉप, कारपेंटर शॉप के साथ ही अन्य शॉप का भी निरीक्षण किया. इस मौके पर उन्होंने सीएमएलआर वर्कशॉप में मरम्मत किए गए प्रथम शयनयान एलएचबी कोच को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
![हरी झंडी दिखाते उत्तर-मध्य रेलवे के जीएम.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-jhs-05-gmvisit-visualbite-up10094-update_25032021012020_2503f_1616615420_222.jpg)
सामान के लिए शेड बनाने के निर्देश दिए
वैगन मरम्मत कारखाना के निरीक्षण के दौरान जीएम विनय कुमार त्रिपाठी ने कारखाने में ओएचई को डालने के लिए बनाए गए कोच को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. साथ ही अन्य निर्माण और मरम्मत इकाई का जायजा लिया. जनरल स्टोर्स डिपो के निरीक्षण के दौरान उन्होंने बाहर पड़े सामान के लिए शेड बनाने का निर्देश दिया. यहां से जीएम ने नगरा हाट के पास बन रही कोच रिफर्बिश्ड फैक्ट्री की साईट का निरीक्षण किया. इस मौके पर मंडल रेल प्रबंधक संदीप माथुर और रेलवे के अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ेंः मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कई योजनाओं का किया शुभारंभ
'अप्रैल में शुरू होनी हैं छह ट्रेनें'
जीएम विनय कुमार त्रिपाठी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि एलएमआर वर्कशॉप, वैगन वर्कशॉप और नई बन रही वर्कशॉप का निरीक्षण किया है. नई वर्कशॉप का निर्माण आरवीएनएल कर रहा है. कुछ शिफ्टिंग का काम हुआ है. अप्रैल महीने में छह सामान्य ट्रेनों की शुरुआत होनी है.