झांसी: जनपद के चिरगांव थानाक्षेत्र के ग्राम बरल में सोमवार को एक प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा तो लड़की के घरवालों ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया. इसके बाद उसकी बुरी तरह से पिटाई शुरू कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को लड़की के परिजनों के कब्जे से मुक्त कराया और उसे थाने लाया गया. जहां प्रेमी की पिटाई से आहत लड़की ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया. घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति बन गई है. जिसे देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है.
बताया जा रहा है कि गांव के ही रहने वाले एक युवक का युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था. सोमवार को युवक अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर गया था तभी अचानक लड़की के परिजन आ गए. आक्रोशित परिजनों ने युवक को पकड़ कर उसकी जमकर पिटाई कर दी. प्रेमी को पिटता देख लड़की ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की. जिसेक बाद ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. जानकारी पाकर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और प्रेमी को प्रेमिका के परिजनों से मुक्त कराया और थाने ले गए. घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति बन गई है.
एसपी देहात नैपाल सिंह ने बताया कि चिरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवती और युवक का प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवक-युवती से मिलने उसके घर पर आया तो घर वालों ने उसे देख लिया और पकड़ लिया. पकड़ कर उसकी पिटाई करना शुरू कर दिया. लड़की ने इसी बात पर जहर खा लिया. इस बात की सूचना पुलिस को मिली. सूचना पर पुलिस मौके पहुंची और लड़की को उपचार के लिए अस्पताल भेजा और लड़के को छुड़ाकर उसका मेडिकल कराया गया. आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- कई बार कहने के बाद भी साथ घर नहीं गई पत्नी तो पति ने उठाया ये कदम