झांसी: राजस्व परिषद के अध्यक्ष दीपक त्रिवेदी ने मंगलवार को वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से आईजीआरएस शिकायतों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने नवीनतम ड्रोन प्रोद्यौगिकी के उपयोग से ग्रामीण आबादी वाले क्षेत्रों में हो रहे सर्वेक्षण एवं अभिलेखीकरण की भी जानकारी ली. इस दौरान झांसी एनआईसी केंद्र में मण्डल के कमिश्नर सुभाष चन्द्र शर्मा सहित अन्य प्रशासनिक अफसर मौजूद रहे.
खुली बैठक में वितरित की जाएंगी घरौनी
वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से जिलाधिकारी झांसी ने जनपद में स्वामित्व योजना के तहत हुए कार्यो की जानकारी देते हुये बताया कि 391 गांव का कार्य पूर्ण कर लिया गया है. इनके सापेक्ष 300 गांव में खुली बैठक आयोजित कर घरौनी (ग्रामीण आवासीय अभिलेख) वितरण का कार्य किया जाएगा. इसमें तहसील मऊरानीपुर में 80 गांव, गरौठा तहसील में 120 और टहरौली तहसील के 100 गांव शामिल है. उन्होंने बताया कि 26 जनवरी 2021 को वितरण होने वाली घरोनियों के संबंध में सभी कार्य पूर्ण कर लिये गये हैं.
स्वामित्व योजना की पीएमओ के माध्यम से हो रही है माॅनीटरिंग
वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से राजस्व परिषद अध्यक्ष ने कहा कि स्वामित्व योजना की पीएमओ के माध्यम से लगातार माॅनीटरिंग की जा रही है, इसलिए काम संवेदनशील होकर समयबद्ध ढंग से किया जाए. झांसी एनआईसी में इस मौके पर मंडलायुक्त और जिलाधिकारी के अलावा अपर आयुक्त आरपी मिश्रा, अपर जिलाधिकारी बी प्रसाद, राजस्व निरीक्षक धनेन्द्र तिवारी सहित सभी उप जिलाधिकारी रहे.