ETV Bharat / state

मंत्री नंद गोपाल नंदी से मिली गैंगस्टर की पत्नी, कुर्की कार्रवाई की निष्पक्ष जांच की मांग - jhansi latest news

झांसी पहुंचे प्रभारी मंत्री नंद गोपाल नंदी को गैंगस्टर की पत्नी ने ज्ञापन सौंपा. इसके साथ ही कुर्क की गई संपत्ति मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की. वहीं, मंत्री ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया.

etv bharat
मंत्री नंद गोपाल नंदी
author img

By

Published : Jul 20, 2022, 9:18 PM IST

झांसीः प्रभारी मंत्री नंद गोपाल नंदी बुधवार को झांसी पहुंचे. यहां उन्होंने जिले के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान मंत्री ने सरकार के 100 दिनों में हुए कार्यों को गिनाया. बैठक खत्म होने के बाद जिला प्रशासन द्वारा की गई संपत्ति कुर्क की एकतरफा कार्रवाई से परेशान गैंगस्टर कदीर खान की धर्मपत्नी राना खान ने प्रभारी मंत्री नंद गोपाल नंदी से मिलकर ज्ञापन सौंपा.

कदीर खान की पत्नी राना खान

ज्ञापन के माध्यम से राना खान ने बताया कि जो कुर्क संपत्ति की कार्रवाई उनके खिलाफ की गई है, वह एकतरफा है. वह चाहती हैं कि इस कार्रवाई की निष्पक्ष जांच करवाई जाए, जिससे जो सरकार पर जनमानस का भरोसा बना है, वह बना रहे. राना खान ने बताया कि मकान जब्त होने के बाद उनका परिवार बेघर हो गया है और वह किराए पर रहने को मजबूर हैं. कदीर की पत्नी ने बताया कि उनके तीन बच्चे हैं, जिसमें उनकी बड़ी बेटी यूपीएससी की तैयारी कर रही है. अचानक हुई इस कार्रवाई से बच्चों की पढ़ाई में बाधा उत्पन्न हो गई है.

राना खान ने कहा कि उनके पति कदीर खान के साथ कभी व्यापार में पार्टनर रहे नत्थू कुशवाह ने साजिश के तहत फंसाया है. जबकि प्रशासन की कार्रवाई के अनुसार नत्थू कुशवाहा गैंग का मुख्य लीडर है और उसके खिलाफ गुंडा एक्ट का मामला भी दर्ज है. उन्होंने कहा वह पुलिस द्वारा इनामिया भी घोषित है, वह पिछले कई महीने से खुलेआम घूम रहा है. प्रशासन उसकी ओर ध्यान न देकर जबरन हमारे खिलाफ ही लगातार कार्रवाई करता जा रहा है.

पढ़ेंः झांसी में गैंगस्टर की 48 लाख की संपत्ति कुर्क, पत्नी मांगती रही मोहलत

राना खान की बात मंत्री जी ने धैर्य रखकर सुनी. इसके बाद मंत्री नंद गोपाल नंदी ने आश्वासन देते हुए कहा कि किसी भी बेगुनाह के खिलाफ सरकार काम नहीं करेगी. अगर कहीं कोई चूक हुई है तो उसकी निष्पक्षता से जांच करवाई जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

झांसीः प्रभारी मंत्री नंद गोपाल नंदी बुधवार को झांसी पहुंचे. यहां उन्होंने जिले के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान मंत्री ने सरकार के 100 दिनों में हुए कार्यों को गिनाया. बैठक खत्म होने के बाद जिला प्रशासन द्वारा की गई संपत्ति कुर्क की एकतरफा कार्रवाई से परेशान गैंगस्टर कदीर खान की धर्मपत्नी राना खान ने प्रभारी मंत्री नंद गोपाल नंदी से मिलकर ज्ञापन सौंपा.

कदीर खान की पत्नी राना खान

ज्ञापन के माध्यम से राना खान ने बताया कि जो कुर्क संपत्ति की कार्रवाई उनके खिलाफ की गई है, वह एकतरफा है. वह चाहती हैं कि इस कार्रवाई की निष्पक्ष जांच करवाई जाए, जिससे जो सरकार पर जनमानस का भरोसा बना है, वह बना रहे. राना खान ने बताया कि मकान जब्त होने के बाद उनका परिवार बेघर हो गया है और वह किराए पर रहने को मजबूर हैं. कदीर की पत्नी ने बताया कि उनके तीन बच्चे हैं, जिसमें उनकी बड़ी बेटी यूपीएससी की तैयारी कर रही है. अचानक हुई इस कार्रवाई से बच्चों की पढ़ाई में बाधा उत्पन्न हो गई है.

राना खान ने कहा कि उनके पति कदीर खान के साथ कभी व्यापार में पार्टनर रहे नत्थू कुशवाह ने साजिश के तहत फंसाया है. जबकि प्रशासन की कार्रवाई के अनुसार नत्थू कुशवाहा गैंग का मुख्य लीडर है और उसके खिलाफ गुंडा एक्ट का मामला भी दर्ज है. उन्होंने कहा वह पुलिस द्वारा इनामिया भी घोषित है, वह पिछले कई महीने से खुलेआम घूम रहा है. प्रशासन उसकी ओर ध्यान न देकर जबरन हमारे खिलाफ ही लगातार कार्रवाई करता जा रहा है.

पढ़ेंः झांसी में गैंगस्टर की 48 लाख की संपत्ति कुर्क, पत्नी मांगती रही मोहलत

राना खान की बात मंत्री जी ने धैर्य रखकर सुनी. इसके बाद मंत्री नंद गोपाल नंदी ने आश्वासन देते हुए कहा कि किसी भी बेगुनाह के खिलाफ सरकार काम नहीं करेगी. अगर कहीं कोई चूक हुई है तो उसकी निष्पक्षता से जांच करवाई जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.