झांसी: चाइल्ड लाइन की टीम ने शहरी क्षेत्र में भीख मांगने वाले बच्चों को चिह्नित करने और उनकी काउंसलिंग के लिए मंगलवार को अभियान की शुरुआत की. परमार्थ समाज सेवी संस्थान द्वारा संचालित चाइल्ड लाइन टीम ने सशक्त बचपन, सुरक्षित बचपन अभियान चलाया. इस दौरान ग्वालियर रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास चार बच्चे भिक्षावृति की स्थिति में पाए गये.
भिक्षावृत्ति करते हुए बच्चों से चाइल्ड लाइन की टीम ने जानकारी हासिल की. बच्चों ने अपना घर पास में बसी जौहर नगर मलिन बस्ती बताई. चाइल्ड लाइन टीम ने जौहर नगर बस्ती का भ्रमण किया गया और बच्चों के परिजनों की काउसलिंग की गई. इसके साथ ही भिक्षावृति करने एवं कराने पर सजा तथा जुर्माने की जानकारी देने के अलावा परिजनों को इस हिदायत के साथ बच्चों को सुपुर्द किया गया कि बच्चे भिक्षावृति करते हुए पाये गये तो कठोर कार्रवाई की जायेगी.
इस दौरान चाइल्ड लाइन काउंसलर भारती यादव ने स्थानीय लोगों से अपील करते हुए कहा कि बच्चों को भीख न दें और बच्चों को शिक्षा व संरक्षण के लिए अभियान को सफल बनाने में सहयोग करें. इसके अलावा कोई बच्चा मुसीबत में फंसा नजर आता है तो तत्काल चाइल्ड लाइन नम्बर 1098 पर काॅल करें, जिससे बच्चों को संरक्षण प्रदान हो सके. इस मौके पर चाइल्ड लाइन टीम से सोनिया पस्तोर, राम लखन यादव, हेमंत पस्तोर अरविंद तिवारी और अनुराधा राठौर मौजूद रहे.