ETV Bharat / state

झांसी: कांग्रेस का आरोप, 'हमारे बनवाए अस्पताल का मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन' - सरकार पर नाकामी का आरोप

झांसी जिले के मेडिकल कॉलेज में नवनिर्मित सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन द्वारा किया गया. इसको लेकर कांग्रेस पार्टी ने दावा किया है कि इसके निर्माण की स्वीकृति यूपीए सरकार के दूसरे कार्यकाल में ही हो गई थी.

etv bharat
कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन.
author img

By

Published : Dec 10, 2019, 10:55 AM IST

झांसी: जिले के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में नवनिर्मित सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन किया गया. उद्घाटन के एक दिन बाद कांग्रेस पार्टी ने दावा किया है कि इसके निर्माण की स्वीकृति यूपीए सरकार के दूसरे कार्यकाल में ही हो गई थी. रविवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने इसका उद्घाटन किया था.

यूपीए कार्यकाल में रखी गई थी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की आधारशिला.

भाजपा सरकार ने दावा किया है कि इसकी आधारशिला दिसम्बर 2016 में तत्कालीन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे. पी. नड्डा ने रखी थी, जबकि कांग्रेस पार्टी दावा कर रही है कि फरवरी 2014 में तत्कालीन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद ने इसके अपग्रेडेशन की घोषणा की थी.

फरवरी 2014 में घोषणा किये जाने का दावा
कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन ने बताया कि भारत सरकार के पास 28 फरवरी 2014 का कार्ड है. इसमें तारीख और घोषणा के बारे में लिखा गया है. यह सारी चीज ऑन द रिकॉर्ड है.

सरकार पर झूठ बोलने का आरोप
कांग्रेस नेता ने कहा कि इन्हें झूठ बोलने कि आदत है. उन्हें लगता है कि 70 सालों में सांस भी वहीं दे रहे हैं, जो कुछ शुरू हुआ, वह योगी जी के समय में शुरू हुआ. पब्लिक सब जानती है. इन्होंने कहा था कि मेट्रो ट्रेन चलेगी, लेकिन टू-सीटर चल रहे हैं. स्मार्ट सिटी बनाने को कहा था, लेकिन केवल शौचालय बनाये गए. उस पिंक टॉयलेट में भी ताला लगा हुआ है.

सरकार पर नाकामी का आरोप
प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि यह सरकार प्याज की कीमत नहीं रोक सकती, रेप की घटनाएं नहीं रोक सकती. झांसी में एक लाडो का रेप हुआ और उसके शरीर का आधा हिस्सा भी नहीं मिला है. उसके मां बाप रो-रोकर शरीर का आधा हिस्सा मांग रहे हैं. यह सरकार पूरी तरह फेल है.

झांसी: जिले के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में नवनिर्मित सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन किया गया. उद्घाटन के एक दिन बाद कांग्रेस पार्टी ने दावा किया है कि इसके निर्माण की स्वीकृति यूपीए सरकार के दूसरे कार्यकाल में ही हो गई थी. रविवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने इसका उद्घाटन किया था.

यूपीए कार्यकाल में रखी गई थी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की आधारशिला.

भाजपा सरकार ने दावा किया है कि इसकी आधारशिला दिसम्बर 2016 में तत्कालीन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे. पी. नड्डा ने रखी थी, जबकि कांग्रेस पार्टी दावा कर रही है कि फरवरी 2014 में तत्कालीन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद ने इसके अपग्रेडेशन की घोषणा की थी.

फरवरी 2014 में घोषणा किये जाने का दावा
कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन ने बताया कि भारत सरकार के पास 28 फरवरी 2014 का कार्ड है. इसमें तारीख और घोषणा के बारे में लिखा गया है. यह सारी चीज ऑन द रिकॉर्ड है.

सरकार पर झूठ बोलने का आरोप
कांग्रेस नेता ने कहा कि इन्हें झूठ बोलने कि आदत है. उन्हें लगता है कि 70 सालों में सांस भी वहीं दे रहे हैं, जो कुछ शुरू हुआ, वह योगी जी के समय में शुरू हुआ. पब्लिक सब जानती है. इन्होंने कहा था कि मेट्रो ट्रेन चलेगी, लेकिन टू-सीटर चल रहे हैं. स्मार्ट सिटी बनाने को कहा था, लेकिन केवल शौचालय बनाये गए. उस पिंक टॉयलेट में भी ताला लगा हुआ है.

सरकार पर नाकामी का आरोप
प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि यह सरकार प्याज की कीमत नहीं रोक सकती, रेप की घटनाएं नहीं रोक सकती. झांसी में एक लाडो का रेप हुआ और उसके शरीर का आधा हिस्सा भी नहीं मिला है. उसके मां बाप रो-रोकर शरीर का आधा हिस्सा मांग रहे हैं. यह सरकार पूरी तरह फेल है.

Intro:झांसी. महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में नवनिर्मित सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के उद्घाटन के एक दिन बाद कांग्रेस पार्टी ने दावा किया है कि इसके निर्माण की स्वीकृति यूपीए सरकार के दूसरे कार्यकाल में हो गई थी। रविवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने इसका उद्घाटन किया था। भाजपा सरकार ने दावा किया है कि इसकी आधारशिला दिसम्बर 2016 में तत्कालीन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने रखी थी जबकि कांग्रेस पार्टी दावा कर रही है कि फरवरी 2014 में तत्कालीन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद ने इसके अपग्रेडेशन की घोषणा की थी।


Body:फरवरी 2014 में घोषणा किये जाने का दावा

ईटीवी भारत से बात करते हुए कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि 28 फरवरी 2014 को नई दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल के सभागार में देश की सरकार के स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद और स्वास्थ्य सचिव लव वर्मा आडिटोरियम में थे। जनता का दवाब था। उस दिन इसकी घोषणा हुई। जनवरी में इसकी वित्तीय स्वीकृति मिली थी। भारत सरकार का 28 फरवरी 2014 का कार्ड है। इसमें तारीख और घोषणा के बारे में लिखा है। यह चीज आन द रिकार्ड है।

सरकार पर झूठ बोलने का आरोप

कांग्रेस नेता ने कहा कि इन्हें झूठ बोलना है। उन्हें लगता है कि 70 सालों में सांस भी वे दे रहे हैं। चलने फिरने के हाथ पैर भी वे दे रहे हैं। पहले इंसान ही पैदा नहीं थे। जो कुछ शुरू हुआ,वह योगी जी के समय में शुरू हुआ। पब्लिक सब जानती है। इन्होंने कहा था कि मेट्रो ट्रेन चलेगी लेकिन टू-सीटर चल रहे हैं। स्मार्ट सिटी कहा था लेकिन केवल शौचालय बनाये गए। उस पिंक टॉयलेट में भी ताला लगा हुआ है।


Conclusion:सरकार पर नाकामी का आरोप

प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि जिस अस्पताल का उद्घाटन हुआ है, उसमें पंद्रह प्रतिशत डाक्टरों की नियुक्ति हुई है। इनका कोई प्लान नहीं है। हमने कोच फैक्ट्री लगाई थी, जिसमें 14 प्रतिशत लोगों की नियुक्ति हुई है। अब सरकार नई कोच फैक्ट्री की घोषणा कर रही है। यह सरकार प्याज की कीमत नहीं रोक सकती, रेप की घटनाएं नहीं रोक सकती। झांसी में एक लाडो का रेप हुआ और उसके शरीर का आधा हिस्सा भी नहीं मिला है। उसके मां बाप रो रोकर शरीर का आधा हिस्सा मांग रहे हैं। यह सरकार पूरी तरह फेल है।

बाइट - प्रदीप जैन आदित्य - पूर्व केंद्रीय मंत्री

लक्ष्मी नारायण शर्मा
झांसी
9454013045
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.