झांसी: समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव ने गरौठा विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने सपा छोड़ बीजेपी का हाथ थामने वाली पूर्व सपा विधायक डॉ. रश्मि आर्या पर तंज कसा. डॉ. रश्मि आर्या की ओर इशारा करते हुए दीप नारायण सिंह यादव ने कहा कि किसी के जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता, जनता जिसको चाहती है वो जीत जाता है. इसलिए राजनीति में कौन किसके के साथ है यह महत्वपूर्ण नहीं है, जनता किसकी सरकार बनवाना चाहती है यह महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि जनता इस बार बदलाव चाहती है.
इसके साथ ही पूर्व सपा विधायक दीप नारायण सिंह ने कहा कि सपा सरकार में बहुउद्देश्यीय बांध परियोजना इस मकसद से लाई गई थी, कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में पानी का संकट खत्म हो जाए. लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने इसे रोक दिया. इस परियोजना को अंजाम तक एक बार फिर से पहुंचाया जाएगा. इससे न केवल वाटर रिचार्जिंग का सोर्स विकसित होगा, बल्कि हर एक गांव के लोगों को पीने के पानी के लिए मोहताज नहीं होना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें- झांसी के मऊरानीपुर से पूर्व विधायक डॉ. रश्मि आर्य ने साइकिल की सवारी छोड़ थामा कमल
इसके साथ ही बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि पांच साल में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने बड़ी-बड़ी बातें की हैं. लेकिन धरातल पर काम शून्य है. हमने 10 साल के भीतर पूरे विधानसभा क्षेत्र में जितने काम किए हैं, वह पिछले 50 सालों में नहीं हुए. आने वाले समय में और बेहतर करके दिखाएंगे. उन्होंने दावा किया कि समाजवादी पार्टी के लिए पूरे क्षेत्र की जनता का प्यार और उत्साह देखने को मिल रहा है. निश्चित तौर पर इस विधानसभा चुनाव के परिणाम समाजवादी पार्टी के पक्ष में साबित होंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप