झांसीः कांग्रेस पार्टी की गाय बचाओ किसान बचाओ पदयात्रा को लेकर शुक्रवार को झांसी में होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले पार्टी के नेताओं को पुलिस ने घर में नजरबंद कर दिया. पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य और राष्ट्रीय सचिव रोहित चौधरी को पुलिस ने नजरबंद कर दिया. इसके अलावा शहर अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ सहित अन्य नेताओं को भी पुलिस ने घर में नजरबंद कर दिया.
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव रोहित चौधरी ने कहा कि गाय बचाने और किसान बचाने के लिए हमारी यात्रा निकलनी है और वह निकलेगी. बुन्देलखण्ड के सात जिलों में होने वाली यात्रा को लेकर हमें मीडिया को जानकारी देनी थी. पुलिस ने हमें मीडिया से भी बात नहीं करने दिया. धरना-प्रदर्शन और पदयात्रा भी नहीं होने देना चाहते.
पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इशारे पर यह सब किया जा रहा है. मुख्यमंत्री नहीं चाहते कि गायों की जान बचे. ललितपुर में दर्जनों गाय एक-एक जगह पर मर गई थीं. डीएम ने मुकदमा भी लिखा. मुख्यमंत्री योगी गोभक्तों के साथ हैं या गोहत्या करने वालों के साथ हैं, यह नहीं समझ आ रहा.