झांसीः सपा के पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव (Former SP MLA Deepnarayan Singh Yadav) को पुलिस ने बुधवार को जेल से 6 घंटे की रिमांड पर लिया है. जेल से निकलने के बाद पुलिस उन्हें झांसी पुलिस लाईन ले गई. जहां पुलिस लाईन में पूर्व विधायक से 2 घंटे की पूछताछ की गई.
बता दें कि पूर्व विधायक पर झांसी में पेशी पर आए कुख्यात अपराधी लेखराज यादव को पुलिस अभिरक्षा से छुड़ाने की साजिश का आरोप है. उस आरोप में पुलिस ने सोमवार को पूर्व विधायक गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. मामले में पुलिस ने एमपी-एमएलए कोर्ट से से पूर्व विधायक की 72 घंटे का रिमांड मांगी थी. मंगलवार को दीपनारायण को कोर्ट में पेश किया जाना था. लेकिन बाद में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कोर्ट में सुनवाई हुई. मामले में कोर्ट ने पुलिस को 6 घंटे की रिमांड की मंजूरी दे दी थी.
यह भी पढ़ें-अवैध संबंधों में मां ने किरायेदार प्रेमी संग की थी बेटे की हत्या
पुलिस ने पूर्व विधायक को 11 बजे जेल से बाहर निकाला. जेल से निकलने के बाद पुलिस सबसे पहले झांसी पुलिस लाईन (Jhansi Police Line) में पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह को ले लेकर गई. जहां करीब दो घंटे पूछताछ करने के बाद पूर्व विधायक को पुलिस लाईन से लेकर रवाना हो गई. इसके बाद पुलिस ने पूर्व विधायक के आवास आरटीओ ऑफिस स्थित लेकर गई. वहां कुछ देर रुकने के बाद पूर्व विधायक को मून सिटी लेकर गई. जानकारी के अनुसार पुलिस उनको मोंठ घटनास्थल पर भी लेकर जा सकती है. शाम 5 बजे उनको वापिस जेल भेजा जाएगा.
यह भी पढ़ें- नकली शराब मामले में सपा नेता समेत छह पर गैंगस्टर की कार्रवाई