झांसी: थाना टोड़ी फतेहपुर के प्रभारी की जीप दबिश के बाद वापस लौटते समय बुधवार को एक पेड़ से टकरा गई. घटना में थाना प्रभारी सहित पांच लोग जख्मी हुए हैं. बताया जा रहा है कि थाना प्रभारी अजमेर सिंह भदौरिया अपने हमराहियों के साथ ग्राम ककवारा में दबिश देने के लिए आए थे.
दबिश से वापस होते समय जैसे ही मऊरानीपुर-गुरसराय मार्ग पर ग्राम रेवन में महेवा प्लांट के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रहे वाहन की रोशनी की चकाचौंध के कारण सड़क पर गिरे पेड़ से गाड़ी अनियंत्रित होकर टकरा गई. घटना में थानाध्यक्ष अजमेर सिंह भदौरिया, चालक रामपाल, महिला सिपाही सोनम जादौन, सिपाही सत्यवीर सिंह एवं संदीप यादव गंभीर रूप से घायल हो गया.
घायलों को राहगीरों की मदद से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी हुए पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए झाँसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.
थाने की जीप पेड़ से टकराई, थाना प्रभारी सहित पांच पुलिसकर्मी जख्मी - झांसी खबर
झांसी जिले के थाना टोड़ी फतेहपुर के प्रभारी की जीप दबिश के बाद वापस लौटते समय बुधवार को एक पेड़ से टकरा गई. घटना में थाना प्रभारी सहित पांच लोग जख्मी हुए हैं.
झांसी: थाना टोड़ी फतेहपुर के प्रभारी की जीप दबिश के बाद वापस लौटते समय बुधवार को एक पेड़ से टकरा गई. घटना में थाना प्रभारी सहित पांच लोग जख्मी हुए हैं. बताया जा रहा है कि थाना प्रभारी अजमेर सिंह भदौरिया अपने हमराहियों के साथ ग्राम ककवारा में दबिश देने के लिए आए थे.
दबिश से वापस होते समय जैसे ही मऊरानीपुर-गुरसराय मार्ग पर ग्राम रेवन में महेवा प्लांट के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रहे वाहन की रोशनी की चकाचौंध के कारण सड़क पर गिरे पेड़ से गाड़ी अनियंत्रित होकर टकरा गई. घटना में थानाध्यक्ष अजमेर सिंह भदौरिया, चालक रामपाल, महिला सिपाही सोनम जादौन, सिपाही सत्यवीर सिंह एवं संदीप यादव गंभीर रूप से घायल हो गया.
घायलों को राहगीरों की मदद से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी हुए पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए झाँसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.