झांसीः नगर निगम झांसी के पहले मेयर और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. बी. लाल का शुक्रवार को 88 साल की उम्र में निधन हो गया. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों के सदस्यों और राजनीतिक दलों ने उनके निधन पर शोक जाहिर किया है.
कई कामों को कराया था शुरू
शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ ने बताया कि झांसी नगर निगम बनने के बाद वे पहले मेयर बने. जब उनका टिकट हुआ तो जनता में हर्ष की लहर दौड़ गई थी, क्योंकि वे बेहद सरल स्वभाव के व्यक्ति थे और मिलनसार थे. बड़ागांव गेट स्थित शमशान घाट का सुंदरीकरण हो या मैथिलीशरण गुप्त पार्क के विस्तारीकरण का काम, सब उनके कार्यकाल में शुरू हुआ.
झांसी के लिए अपूर्णीय क्षति
झांसी नगर निगम के मेयर रामतीर्थ सिंघल ने डॉ. बी लाल के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वे नगर निगम झांसी के प्रथम मेयर थे. वे प्रसिद्ध समाजसेवी और चिकित्सक थे. वे लक्ष्मी व्यायाम मंदिर जैसी प्रतिष्ठित संस्थाओं से जुड़कर निरन्तर समाज सेवा के कार्य करते रहे. व्यापारी नेता संजय पटवारी ने कहा कि झांसी शहर के विकास में उनका काफी योगदान रहा. डॉ. बी लाल का निधन झांसी शहर के लिए अपूर्णनीय क्षति है.