झांसी: जनपद में आग के बढ़ते मामलों को देखते हुए अग्निशमन विभाग ने जागरूकता अभियान चलाया. इस अभियान में कही भी लगने वाली आग से समय रहते कैसे बचा जा सकता है, ये बताया गया.
गौरतलब है कि झांसी जनपद में हर रोज कहीं न कहीं आग लगने की घटना घट रही है. आगलगी के सबसे ज्यादा मामले गेहूं की खड़ी फसल में सामने आ रहे हैं. इससे किसानों का लाखों का नुकसान हो रहा है. हर रोज तापमान बढ़ने के कारण अप्रैल माह से ही आग लगने की सबसे ज्यादा घटनाएं शुरू हो गईं हैं.
इसे भी पढे़ंः गेहूं की खड़ी फसल में लगी आग, 300 बीघा फसल राख
झांसी के मुख्य अग्निशमन अधिकारी कृष्ण कांत ओझा के नेतृत्व में अभियान चला कर बताया गया कि आग के मामले अप्रैल में ही सामने आते हैं. इसे देखते हुए विभाग इस अभियान के तहत लोगों को आग से बचने के लिए जागरुक किया जा रहा है. वहीं, यह भी बताया गया कि अगर आग लगने की स्थिति में कोई फंस गया है तो उसे कैसे सुरक्षित बाहर निकाला जाए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप