ETV Bharat / state

BJP महानगर महामंत्री ने कोतवाली में किया हंगामा, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा - BJP महानगर महामंत्री ने कोतवाली में किया हंगामा

यूपी के झांसी जिले में भाजपा महानगर महामंत्री अमित साहू और उसके साथियों ने शहर कोतवाली में जमकर हंगामा किया और पुलिसकर्मियों से अभद्रता की. इस मामले में पुलिस ने अमित साहू और उसके साथियों पर केस दर्ज किया है. इतना ही नहीं इस मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. हालांकि अभी भाजपा नेता फरार है.

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
author img

By

Published : Jun 20, 2021, 12:49 PM IST

झांसी: जिले की शहर कोतवाली में शुक्रवार रात को भारतीय जनता पार्टी के महानगर महामंत्री अमित साहू और उसके साथियों द्वारा पुलिसकर्मियों से अभद्रता करने और सरकारी काम में बाधा डालने का मामला सामने आया था. इस मामले में पुलिस ने भाजपा महानगर महामंत्री अमित साहू और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस ने इस मामले में नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है, लेकिन मुख्य आरोपी भाजपा नेता अमित साहू अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

शराब की दुकान पर हुआ था विवाद
मिली जानकारी के अनुसार, शहर कोतवाली में आतिया ताल स्थित एक शराब की दुकान पर विवाद हुआ था. आरोप है कि भाजपा नेता अमित साहू और उसके साथियों ने शराब की दुकान पर गणेश मढ़िया निवासी गौरव यादव और उसके साथियों पर हमला कर दिया. उनके साथ मारपीट की. इतना ही नहीं गौरव यादव की गाड़ियों को भी छतिग्रस्त कर दिया. घटना के बाद जब गौकव और उसके साथी कोतवाली में रिपोर्ट लिखाने पहुंचे तो भाजपा नेता भी समर्थकों के साथ कोतवाली पहुंच गया. जहां उसने पुलिसकर्मियों से भी अभद्रता और गाली-गलौज की थी.

नौ लोगों की हुई गिरफ्तारी
इस मामले में अमित साहू और उसके साथियों पर दो अलग-अलग केस दर्ज किए गए हैं. कोतवाली के सब इंस्पेक्टर विजय सिंह और पीड़ित गौरव यादव ने केस दर्ज करवाया है. केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने नितिन यादव, विवेक, नवीन राय, दीपांशु दुबे, बालमुकुंद साहू, ऋषभ साहू, चंद्रभान सिंह, धीरेंद्र और कृष्णकांत को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही दस वाहनों को सीज किया गया है.

इसे भी पढ़ें- जानें कौन है जौनपुर का जोंटी रोड्स जिसकी कैफ भी कर चुके हैं तारीफ


फरार आरोपियों की पुलिस कर रही तलाश
शहर कोतवाली में पीड़ित को धमकी देने और पुलिसकर्मियों से अभद्रता करने के मामले में भाजपा नेता अमित साहू के सहयोगियों को तो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन इस मामले में मुख्य आरोपी भाजपा नेता अमित साहू कोतवाली में हंगामा करने के बाद मौके से भाग निकलने में कामयाब रहा. कोतवाली प्रभारी देवेश शुक्ला के मुताबिक, फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.

झांसी: जिले की शहर कोतवाली में शुक्रवार रात को भारतीय जनता पार्टी के महानगर महामंत्री अमित साहू और उसके साथियों द्वारा पुलिसकर्मियों से अभद्रता करने और सरकारी काम में बाधा डालने का मामला सामने आया था. इस मामले में पुलिस ने भाजपा महानगर महामंत्री अमित साहू और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस ने इस मामले में नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है, लेकिन मुख्य आरोपी भाजपा नेता अमित साहू अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

शराब की दुकान पर हुआ था विवाद
मिली जानकारी के अनुसार, शहर कोतवाली में आतिया ताल स्थित एक शराब की दुकान पर विवाद हुआ था. आरोप है कि भाजपा नेता अमित साहू और उसके साथियों ने शराब की दुकान पर गणेश मढ़िया निवासी गौरव यादव और उसके साथियों पर हमला कर दिया. उनके साथ मारपीट की. इतना ही नहीं गौरव यादव की गाड़ियों को भी छतिग्रस्त कर दिया. घटना के बाद जब गौकव और उसके साथी कोतवाली में रिपोर्ट लिखाने पहुंचे तो भाजपा नेता भी समर्थकों के साथ कोतवाली पहुंच गया. जहां उसने पुलिसकर्मियों से भी अभद्रता और गाली-गलौज की थी.

नौ लोगों की हुई गिरफ्तारी
इस मामले में अमित साहू और उसके साथियों पर दो अलग-अलग केस दर्ज किए गए हैं. कोतवाली के सब इंस्पेक्टर विजय सिंह और पीड़ित गौरव यादव ने केस दर्ज करवाया है. केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने नितिन यादव, विवेक, नवीन राय, दीपांशु दुबे, बालमुकुंद साहू, ऋषभ साहू, चंद्रभान सिंह, धीरेंद्र और कृष्णकांत को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही दस वाहनों को सीज किया गया है.

इसे भी पढ़ें- जानें कौन है जौनपुर का जोंटी रोड्स जिसकी कैफ भी कर चुके हैं तारीफ


फरार आरोपियों की पुलिस कर रही तलाश
शहर कोतवाली में पीड़ित को धमकी देने और पुलिसकर्मियों से अभद्रता करने के मामले में भाजपा नेता अमित साहू के सहयोगियों को तो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन इस मामले में मुख्य आरोपी भाजपा नेता अमित साहू कोतवाली में हंगामा करने के बाद मौके से भाग निकलने में कामयाब रहा. कोतवाली प्रभारी देवेश शुक्ला के मुताबिक, फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.