ETV Bharat / state

झांसी में प्लॉट को लेकर दो पक्षों में मारपीट, देखें VIDEO

author img

By

Published : Mar 21, 2023, 3:20 PM IST

झांसी में एक प्लॉट को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी. मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

नवाबाद थाना क्षेत्र
नवाबाद थाना क्षेत्र
मारपीट का वायरल वीडियो

झांसीः योगी सरकार में दबंगों के हौसले कम होने का नाम नहीं ले रहे. ताजा मामला नवाबाद थाना क्षेत्र के गुमनावारा पिछोर रोड का है. यहां पर रविवार को कुछ दबंग लोग प्लॉट पर कब्जा करने के लिए पहुंचे. दबंगों ने गाली-गलौज करते हुए पीड़ित को धमकाते रहे. इतना ही नहीं जब पीड़ित ने गाली देने से मना किया तो दबंगों ने लाठी डंड़ों से उसकी पिटाई कर दी. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि मामला एक प्लॉट की दो रजिस्ट्री को लेकर है.

नवाबाद थाना क्षेत्र के गुमनावारा गांव निवासी शिवपाल पुत्र पर्वत का कुछ दबंग लोगों से दबंगई से प्लॉट पर कब्जा करने को लेकर आए दिन गाली गलौज व होता रहता है. रविवार को दबंग लोग प्लॉट पर कब्जा करने को लेकर शिवपाल के साथ गाली-गलौज कर रहे थे. शिवपाल ने उन्हें गाली देने से मना किया, जिस पर दबंगों ने शिवपाल की पिटाई कर दी.

बता दें, एक प्लॉट की दो रजिस्ट्री होने का मामला झांसी में यह कोई पहला नहीं है. हर तीसरे दिन कई ऐसे मामले सामने आते रहते हैं. मामला पुलिस तक भी पहुंचता है और उसके बाद लेखपाल द्वारा जांच मांगने के बाद मामले का क्या होता है कोई भी नहीं जानता. पिछले 4 दिन से लगातार चर्चा में चल रहा है एक सैनिक की जमीन पर फर्जी एग्रीमेंट कराने का मामला अभी तक प्रशासन निपटा नहीं पाया है कि इसके अलावा यह दूसरा मामला सामने आ गया. इसमें एक प्लॉट की दो व्यक्तियों के नाम रजिस्ट्री होना सामने आया है. तहसील में बैठे प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कहां चूक हो रही है. क्या कारण बन रहा है कि एक प्लॉट की दो-दो रजिस्ट्रियां करवा दी जा रही हैं.

विश्वविद्यालय चौकी प्रभारी चंदन पांडे ने बताया कि मामला जमीनी विवाद का है. दोनों पक्षों के पास विवादित जमीन की रजिस्ट्री है. इसी को लेकर दोनों पक्ष विवादित प्लॉट को अपना बता रहे हैं. इसको लेकर कहासुनी के बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट की. वहीं, घायल पक्ष ने चौकी पर तहरीर दी है, जिसके आधार पर उनका मेडिकल करा दिया गया है और एससी-एसटी के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

पढ़ेंः गोंडा में जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष, 4 महिलाओं समेत 7 लोग घायल

मारपीट का वायरल वीडियो

झांसीः योगी सरकार में दबंगों के हौसले कम होने का नाम नहीं ले रहे. ताजा मामला नवाबाद थाना क्षेत्र के गुमनावारा पिछोर रोड का है. यहां पर रविवार को कुछ दबंग लोग प्लॉट पर कब्जा करने के लिए पहुंचे. दबंगों ने गाली-गलौज करते हुए पीड़ित को धमकाते रहे. इतना ही नहीं जब पीड़ित ने गाली देने से मना किया तो दबंगों ने लाठी डंड़ों से उसकी पिटाई कर दी. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि मामला एक प्लॉट की दो रजिस्ट्री को लेकर है.

नवाबाद थाना क्षेत्र के गुमनावारा गांव निवासी शिवपाल पुत्र पर्वत का कुछ दबंग लोगों से दबंगई से प्लॉट पर कब्जा करने को लेकर आए दिन गाली गलौज व होता रहता है. रविवार को दबंग लोग प्लॉट पर कब्जा करने को लेकर शिवपाल के साथ गाली-गलौज कर रहे थे. शिवपाल ने उन्हें गाली देने से मना किया, जिस पर दबंगों ने शिवपाल की पिटाई कर दी.

बता दें, एक प्लॉट की दो रजिस्ट्री होने का मामला झांसी में यह कोई पहला नहीं है. हर तीसरे दिन कई ऐसे मामले सामने आते रहते हैं. मामला पुलिस तक भी पहुंचता है और उसके बाद लेखपाल द्वारा जांच मांगने के बाद मामले का क्या होता है कोई भी नहीं जानता. पिछले 4 दिन से लगातार चर्चा में चल रहा है एक सैनिक की जमीन पर फर्जी एग्रीमेंट कराने का मामला अभी तक प्रशासन निपटा नहीं पाया है कि इसके अलावा यह दूसरा मामला सामने आ गया. इसमें एक प्लॉट की दो व्यक्तियों के नाम रजिस्ट्री होना सामने आया है. तहसील में बैठे प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कहां चूक हो रही है. क्या कारण बन रहा है कि एक प्लॉट की दो-दो रजिस्ट्रियां करवा दी जा रही हैं.

विश्वविद्यालय चौकी प्रभारी चंदन पांडे ने बताया कि मामला जमीनी विवाद का है. दोनों पक्षों के पास विवादित जमीन की रजिस्ट्री है. इसी को लेकर दोनों पक्ष विवादित प्लॉट को अपना बता रहे हैं. इसको लेकर कहासुनी के बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट की. वहीं, घायल पक्ष ने चौकी पर तहरीर दी है, जिसके आधार पर उनका मेडिकल करा दिया गया है और एससी-एसटी के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

पढ़ेंः गोंडा में जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष, 4 महिलाओं समेत 7 लोग घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.