ETV Bharat / state

झांसी: पुलिस और सफाई कर्मियों के बीच खूनी संघर्ष, 6 घायल - lockdown in jhansi

यूपी के झांसी जिले में लॉकडाउन का पालन करा रहे पुलिस और सफाई कर्मचारी आमने-सामने आ गए. बात इतनी बढ़ गई कि दोनों तरफ से जमकर मारपीट हो गई. इस खूनी संघर्ष में तीन सिपाही और तीन सफाईकर्मी घायल हो गए.

पुलिस और सफाई कर्मचारियों के बीच मारपीट.
पुलिस और सफाई कर्मचारियों के बीच मारपीट.
author img

By

Published : Apr 18, 2020, 2:03 PM IST

Updated : May 29, 2020, 1:14 PM IST

झांसी: मौजूदा दौर में देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है. लोगों को इससे सुरक्षित रखने का जिम्मा उठाने वाले कोरोना फाइटर्स शनिवार को मामूली बात को लेकर आमने-सामने आ गए. इस दौरान किसी बात को लेकर लॉकडाउन का पालन करा रहे पुलिसकर्मी और सफाईकर्मियों के बीच जमकर मारपीट हो गई, जिसमें दोनों तरफ से तीन-तीन कर्मी घायल हो गए.

एक-दूसरे पर आरोप मढ़ रहे पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी
घटना समथर थाना क्षेत्र की है. यहां पुलिस और सफाई कर्मचारियों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस घटना में दरोगा समेत तीन पुलिस कर्मचारी घायल हो गए. वहीं तीन सफाई कर्मियों को भी चोटें आईं हैं. घटना के बाद पुलिस और सफाई कर्मचारी एक-दूसरे के ऊपर आरोप लगा रहे हैं. फिलहाल सभी घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.

सट्टे का कारोबार बंद कराने से नाराज थे बदमाश-एसआई
एसआई ज्ञानेश्वर विश्वकर्मा के मुताबिक उनको एसओ समथर ने फोन पर सूचना दी कि मंडी में भीड़ बहुत लगी है. उन्होंने मौके पर पहुंचकर भीड़ को वहां से हटाया, लेकिन वहीं पर जुआ और सट्टा के कुछ कारोबारी मौजूद थे, जिनका अवैध कारोबार कुछ दिन पहले एएसआई ने बंद करवा दिया था. जब शनिवार को ड्यूटी के दौरान पुलिस कर्मचारी सतीश और आशु को निहत्था देखा तो बदमाशों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी.

जब एसआई ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो उनके साथ भी मारपीट शुरू कर दी गई. इस घटना में तीनों पुलिसकर्मी घायल हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कर दिया गया है. फिलहाल घटना की सूचना उच्च अधिकारियों को दे दी गई है.

सफाई कर्मचारी ने पुलिस पर बेवजह पीटने का आरोप
सफाई कर्मचारी सागर का कहना है कि वह कूड़ा उठा रहा था. तभी दारोगा ने पीछे से उस पर मुझे रॉड से हमला कर दिया. उसने अपना परिचय देते हुए बताया कि वह नगरपालिका का कर्मचारी है. बावजूद इसके दारोगा गाली गलौज करते हुए बोले यहां से भागो कोई काम नहीं होगा. इसके बाद उन्होंने सफाईकर्मी को पीटकर घायल कर दिया. इसकी सूचना उसने नगरपालिका के साथियों को दी. थोड़ी देर में दारोगा नगरपालिका भी पहुंच गया और फिर सफाईकर्मियों से विवाद करने लगा. इसके बाद ही सफाईकर्मियों और पुलिस के बीच हाथापाई हुई होना बताया जा रहा है.

झांसी: मौजूदा दौर में देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है. लोगों को इससे सुरक्षित रखने का जिम्मा उठाने वाले कोरोना फाइटर्स शनिवार को मामूली बात को लेकर आमने-सामने आ गए. इस दौरान किसी बात को लेकर लॉकडाउन का पालन करा रहे पुलिसकर्मी और सफाईकर्मियों के बीच जमकर मारपीट हो गई, जिसमें दोनों तरफ से तीन-तीन कर्मी घायल हो गए.

एक-दूसरे पर आरोप मढ़ रहे पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी
घटना समथर थाना क्षेत्र की है. यहां पुलिस और सफाई कर्मचारियों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस घटना में दरोगा समेत तीन पुलिस कर्मचारी घायल हो गए. वहीं तीन सफाई कर्मियों को भी चोटें आईं हैं. घटना के बाद पुलिस और सफाई कर्मचारी एक-दूसरे के ऊपर आरोप लगा रहे हैं. फिलहाल सभी घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.

सट्टे का कारोबार बंद कराने से नाराज थे बदमाश-एसआई
एसआई ज्ञानेश्वर विश्वकर्मा के मुताबिक उनको एसओ समथर ने फोन पर सूचना दी कि मंडी में भीड़ बहुत लगी है. उन्होंने मौके पर पहुंचकर भीड़ को वहां से हटाया, लेकिन वहीं पर जुआ और सट्टा के कुछ कारोबारी मौजूद थे, जिनका अवैध कारोबार कुछ दिन पहले एएसआई ने बंद करवा दिया था. जब शनिवार को ड्यूटी के दौरान पुलिस कर्मचारी सतीश और आशु को निहत्था देखा तो बदमाशों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी.

जब एसआई ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो उनके साथ भी मारपीट शुरू कर दी गई. इस घटना में तीनों पुलिसकर्मी घायल हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कर दिया गया है. फिलहाल घटना की सूचना उच्च अधिकारियों को दे दी गई है.

सफाई कर्मचारी ने पुलिस पर बेवजह पीटने का आरोप
सफाई कर्मचारी सागर का कहना है कि वह कूड़ा उठा रहा था. तभी दारोगा ने पीछे से उस पर मुझे रॉड से हमला कर दिया. उसने अपना परिचय देते हुए बताया कि वह नगरपालिका का कर्मचारी है. बावजूद इसके दारोगा गाली गलौज करते हुए बोले यहां से भागो कोई काम नहीं होगा. इसके बाद उन्होंने सफाईकर्मी को पीटकर घायल कर दिया. इसकी सूचना उसने नगरपालिका के साथियों को दी. थोड़ी देर में दारोगा नगरपालिका भी पहुंच गया और फिर सफाईकर्मियों से विवाद करने लगा. इसके बाद ही सफाईकर्मियों और पुलिस के बीच हाथापाई हुई होना बताया जा रहा है.

Last Updated : May 29, 2020, 1:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.