ETV Bharat / state

झांसी में लगी मशहूर डिजाइनर के ज्वेलरी की प्रदर्शनी, महिलाएं देखने पहुंची - designer jewelery exhibition

झांसी में डिजाइनर ज्वेलरी की प्रदर्शनी लगाई गई, जिन्हे महिलाओं ने बहुत पसंद किया. इन आभूषणों का इस्तेमाल फिल्मों में भी किया गया है.

्
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 9, 2023, 10:17 PM IST

झांसीं में ज्वेलरी की प्रदर्शनी.

झांसीः जोधा अकबर, पद्मावत, रामलीला और देवदास जैसी कई इतिहास पर बनी फिल्मों के लिए ज्वेलरी तैयार करने वाली डिजाइनर आशा मोदी ने झांसी में दो दिवसीय ज्वेलरी प्रदर्शनी लगाई गई है. जहां एक तरफ प्रदर्शित की गई ज्वैलरी को झांसी की गहनों का शौक रखने वाली महिलाओं ने खूब सराहा. वहीं डिजाइनर आशा मोदी के द्वारा तराशी गई ज्वैलरी ने खूबसूरत महिलाओं के गले में सजकर उनकी खूबसूरती में चार चांद लगाए. आशा मोदी ने ईटीवी भारत को बताया कि उनकी यह प्रदर्शनी भारत के अलावा विदेशों में भी कई जगह लग चुकी है. भारत के ज्वैलरी डिजाइन को विदेश में भी खूब पसंद किया गया था. कुछ दिन पहले इंदौर, बैंगलोर एक अलावा और कई जगह प्रदर्शनी लगी है.

प्रदर्शनी में ज्वेलरी ट्राय करती युवतियां
प्रदर्शनी में ज्वेलरी ट्राय करती युवतियां

आशा मोदी ने बताया कि सभी ज्वैलरी 22, 18 कैरेट में है. उन्होंने बताया कि टीवी सीरियल में तो ज्यादातर उनकी ही ज्वैलरी पहने हुए महिलाएं दिखेंगी.अब तो साउथ की फिल्मों में भी उनकी ज्वैलरी की डिमांड आने लगी हैं. झांसी में लगी प्रदर्शन से उनको बड़ी उम्मीद है. वहीं, प्रदर्शनी में पहुंची इशिता शर्मा ने बताया प्रदर्शनी काफी अच्छी है. ज्वैलरी दिखने में बहुत खूबसूरत है, जो सभी को अपनी तरफ आकर्षित कर रही हैं. वहीं करिश्मा सेन ने बताया कि जिस डिजाइनर की ज्वैलरी है, उनको कौन नहीं जानता. ज्यादातर फिल्मों में इनकी ही ज्वेलरी देखने को मिलती है. इसलिए हम भी नाम सुनकर ही यहां तक पहुंचे हैं. जैसा सुना था, उसे बेहतर देखने को मिला.

इसे भी पढ़ें-आगरा में पर्यटकों के लिए नाइट कल्चर पर जोर, हर वीकएंड पर होगा 'मिड नाइट फेस्ट'


झांसीं में ज्वेलरी की प्रदर्शनी.

झांसीः जोधा अकबर, पद्मावत, रामलीला और देवदास जैसी कई इतिहास पर बनी फिल्मों के लिए ज्वेलरी तैयार करने वाली डिजाइनर आशा मोदी ने झांसी में दो दिवसीय ज्वेलरी प्रदर्शनी लगाई गई है. जहां एक तरफ प्रदर्शित की गई ज्वैलरी को झांसी की गहनों का शौक रखने वाली महिलाओं ने खूब सराहा. वहीं डिजाइनर आशा मोदी के द्वारा तराशी गई ज्वैलरी ने खूबसूरत महिलाओं के गले में सजकर उनकी खूबसूरती में चार चांद लगाए. आशा मोदी ने ईटीवी भारत को बताया कि उनकी यह प्रदर्शनी भारत के अलावा विदेशों में भी कई जगह लग चुकी है. भारत के ज्वैलरी डिजाइन को विदेश में भी खूब पसंद किया गया था. कुछ दिन पहले इंदौर, बैंगलोर एक अलावा और कई जगह प्रदर्शनी लगी है.

प्रदर्शनी में ज्वेलरी ट्राय करती युवतियां
प्रदर्शनी में ज्वेलरी ट्राय करती युवतियां

आशा मोदी ने बताया कि सभी ज्वैलरी 22, 18 कैरेट में है. उन्होंने बताया कि टीवी सीरियल में तो ज्यादातर उनकी ही ज्वैलरी पहने हुए महिलाएं दिखेंगी.अब तो साउथ की फिल्मों में भी उनकी ज्वैलरी की डिमांड आने लगी हैं. झांसी में लगी प्रदर्शन से उनको बड़ी उम्मीद है. वहीं, प्रदर्शनी में पहुंची इशिता शर्मा ने बताया प्रदर्शनी काफी अच्छी है. ज्वैलरी दिखने में बहुत खूबसूरत है, जो सभी को अपनी तरफ आकर्षित कर रही हैं. वहीं करिश्मा सेन ने बताया कि जिस डिजाइनर की ज्वैलरी है, उनको कौन नहीं जानता. ज्यादातर फिल्मों में इनकी ही ज्वेलरी देखने को मिलती है. इसलिए हम भी नाम सुनकर ही यहां तक पहुंचे हैं. जैसा सुना था, उसे बेहतर देखने को मिला.

इसे भी पढ़ें-आगरा में पर्यटकों के लिए नाइट कल्चर पर जोर, हर वीकएंड पर होगा 'मिड नाइट फेस्ट'


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.