झांसीः हिंदू-मुस्लिम के नाम पर राजनीति और हिंसा के खबरों के बीच झांसी से एक ऐसी खबर सामने आई, जिसने न सिर्फ दोस्ती की एक बेहतरीन मिशाल पेश की बल्कि, गंगा जमुनी तहजीब का उदाहरण भी पेश किया. झांसी के प्रेमनगर थाना क्षेत्र का रहने वाला एक शख्स बीते 2 माह से बीमार था. इस दौरान उसके ऑटो चालक मुस्लिम दोस्त उसके मददगार बने रहे. शुक्रवार को उस शख्स की मौत हो गई. इसके बाद सभी मुस्लिम दोस्तों समेत सभी ने उसे कांधा दिया और मिलकर हिंदू रीति रिवाज अंतिम संस्कार कराया. अब इस घटना की पूरे क्षेत्र में चर्चा है. एक तरफ लोग दोस्ती की मिसाल दे रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरह हिंदू-मुस्लिम भाइचारे की चर्चा हो रही है.
दरअसल, फूलसिंह (55) सीपरी बाजार थाना क्षेत्र का निवासी था. वो ऑटो चालक था. करीब 35 साल पहले उसकी मीना से शादी हुई थी. उनके 3 बच्चे है, जिनमें दो लड़कियों की शादी हो चुकी है, जबकि एक लड़का बाहर रहकर काम करता है. फूलसिंह काफी शराब पीता था. पत्नी के बार-बार मना करने पर भी वह नहीं मानता था. इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया और वह घर छोड़कर प्रेमनगर थाना क्षेत्र का नंनदपुरा में रहने लगा. इस बीच वह खूब शराब पीने लगा, जिससे उसकी तबियत बिगड़ गई. बीमार होने की वजह से ऑटो भी नहीं चला पा रहा था. इससे आर्थिक तंगी आ गई और वह इलाज भी नहीं करा पा रहा था.
यह बात जब फूलसिंह के ऑटो चालक दोस्तों को पता चली तो सभी ने उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. वहां, करीब 15 दिन के इलाज के बाद उन्होंने उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. यहां वह 2 माह से भर्ती थी, इसी बीच शुक्रवार को उसकी मौत हो गई. जब दोस्तों को यह बात पता चली तो वो काफी दुःखी हुए. इसके बाद उन्होंने धार्मिक रीति रिवाज से अंतिम संस्कार कराया. उन्होंने उसके पत्नी और बेटे को इसकी सूचना दी. कई सालों से पति से दूर रह रही पत्नी ने पति के शव मुखाग्नि दी. हालांकि फूलसिंह का बेटा दाह संस्कार के बाद घर पहुंचा.
फूल सिंह के ऑटो चालक के सबसे करीबी मित्र फखरुद्दीन ने बताया कि वह कुछ साल पहले तक बहुत ही मिलनसार व्यक्ति था. लेकिन, जब से उसकी पत्नी से उसके विवाद हुआ था. वह घर छोड़कर यहां आया उसके बाद से शराब पीने का आदी बन गया. वह नंदनपुरा इलाके में अकेला रहता था और दिन रात शराब पीने लगा था. इसी बीच उसकी तबियत बिगड़ गई और सभी दोस्तों ने मिलकर उसका इलाज कराया. उसकी मौत होने पर उसका दाह संस्कार कराया गया. इस दौरान फूलसिंह के दोस्त, कोहली, रिंकू गोस्वामी, कमलेश यादव, इरशाद खान भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ेंः Watch Video : साइकिल सवार फाइनेंस कर्मचारी को सांड़ ने रौंदा, वीडियो वायरल