झांसी: पंचायत उपचुनाव में ड्यूटी लगना की बात तो सुनी होगी, लेकिन क्या आपने कभी किसी मृतक की ड्यूटी लगते देखा है ? और तो और और प्रशिक्षण में शामिल न होने पर कार्रवाई का भी अल्टीमेटम दिया गया है. जी हां ये मामला झांसी जिले से सामने आया है. जहां पंचायत उप चुनाव में एक ऐसे शिक्षक की ड्यूटी लगा दी गई, जिसकी कुछ दिनों पहले कोरोना से मौत हो चुकी है. अफसरों की लापरवाही का यह मामला सामने आया तो तत्काल ड्यूटी की लिस्ट को संशोधित करते हुए मृतक का नाम हटाया गया और उसकी जगह अन्य शिक्षक की ड्यूटी लगाई गई.
शनिवार को हुए पंचायत उपचुनाव के लिए बेसिक शिक्षा विभाग के मृतक सहायक अध्यापक सौरभ कुमार तलैया की ड्यूटी मतदान अधिकारी प्रथम के रूप में लगाई गई थी. प्रशिक्षण में शामिल न होने पर उन्हें गुरुवार को विभागीय कार्रवाई का अल्टीमेटम भी जारी किया गया था.