झांसीः जिला अस्पताल में तैनात एक क्लर्क की कार्यशैली से डॉक्टर खौफजदा हैं. क्लर्क दिनेश रायकवार के खिलाफ डॉक्टरों ने लिखित शिकायत करते हुए बदसलूकी और गाली-गलौज का आरोप लगाया है. इस क्लर्क के खिलाफ पूर्व में भी शराब पीकर बदसलूकी के आरोप लगे हैं, लेकिन स्वास्थ्य महकमे के अफसरों ने इस क्लर्क के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं की. शासन ने इस क्लर्क की चार्जशीट मांगी थी लेकिन अस्पताल के खौफजदा अफसर चार्जशीट भेजने से डर रहे हैं.
झांसी जिला अस्पताल में क्लर्क से खौफजदा हैं डॉक्टर, सरकार से की शिकायत - अपर निदेशक डॉ सुमन बाबू मिश्रा
झांसी के जिला अस्पताल में तैनात क्लर्क के खिलाफ डॉक्टरों ने लिखित शिकायत की है. डॉक्टरों का आरोप है कि क्लर्क दिनेश रायकवार डॉक्टरों के साथ बदतमीजी से पेश आता है और बिना रिश्वत काम नहीं करता है.
झांसी जिला अस्पताल
झांसीः जिला अस्पताल में तैनात एक क्लर्क की कार्यशैली से डॉक्टर खौफजदा हैं. क्लर्क दिनेश रायकवार के खिलाफ डॉक्टरों ने लिखित शिकायत करते हुए बदसलूकी और गाली-गलौज का आरोप लगाया है. इस क्लर्क के खिलाफ पूर्व में भी शराब पीकर बदसलूकी के आरोप लगे हैं, लेकिन स्वास्थ्य महकमे के अफसरों ने इस क्लर्क के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं की. शासन ने इस क्लर्क की चार्जशीट मांगी थी लेकिन अस्पताल के खौफजदा अफसर चार्जशीट भेजने से डर रहे हैं.
Intro:( ईटीवी भारत एक्सक्लूसिव )
झांसी. जिला अस्पताल में तैनात एक क्लर्क की कार्यशैली से डॉक्टर खौफजदा हैं. क्लर्क के खिलाफ डाक्टरों ने लिखित शिकायत करते हुए बदसलूकी और गाली गलौज तक का आरोप लगाया है. इस क्लर्क के खिलाफ पूर्व में भी शराब पीकर बदसलूकी के आरोप लगे हैं लेकिन स्वास्थ्य महकमे के अफसर इस क्लर्क के खिलाफ कार्रवाई की हिम्मत तक नहीं जुटा पा रहे हैं. शासन ने इस क्लर्क की चार्जशीट मांगी थी लेकिन अस्पताल के खौफजदा अफसर चार्जशीट तक नहीं भेज पा रहे हैं.
Body:डाक्टरों से रिश्वत मांगने और गाली देने का आरोप
जिला अस्पताल के डाक्टरों ने यहां तैनात क्लर्क दिनेश रायकवार के खिलाफ अपर निदेशक डॉ सुमन बाबू मिश्रा से लिखित शिकायत की है। शिकायत में कहा गया है कि बाबू डाक्टरों के साथ बदतमीजी से पेश आता है। शिकायत में उल्टी-सीधी गालियां देने की भी बात कही गई है। शिकायत में डॉक्टरों ने कहा है कि वे अपने एरियर भुगतान या रिटायरमेंट से पूर्व की तैयारियों को लेकर बात करते हैं तो यह बाबू बदतमीजी से पेश आता है और बिना रिश्वत काम करने से इनकार कर देता है।
Conclusion:पिछले मामले में भी नहीं भेजी गई चार्जशीट
स्वास्थ्य विभाग के अपर निदेशक डॉ सुमन बाबू मिश्रा ने बताया कि इस मामले में जिला अस्पताल के सीएमएस को पत्र लिखा गया है। शासन के पास क्लर्क दिनेश रायकवार का आरोप पत्र बनकर जाना था। चिट्ठी लिखी जा चुकी है। सीधे सीएमएस के पास भी शासन से चिट्ठी आई है कि उसका आरोप पत्र भिजवाएं। पिछले तीन-चार महीने से अभी आरोप पत्र नहीं भेजा गया है। वह आरोप पत्र जल्दी से जल्दी भिजवाया जाएगा। इस मामले की भी जांच कराकर रिपोर्ट शासन को भेजी जायेगी।
बाइट - डॉ सुमन बाबू मिश्रा - अपर निदेशक, स्वास्थ्य विभाग
लक्ष्मी नारायण शर्मा
झांसी
9454013045
झांसी. जिला अस्पताल में तैनात एक क्लर्क की कार्यशैली से डॉक्टर खौफजदा हैं. क्लर्क के खिलाफ डाक्टरों ने लिखित शिकायत करते हुए बदसलूकी और गाली गलौज तक का आरोप लगाया है. इस क्लर्क के खिलाफ पूर्व में भी शराब पीकर बदसलूकी के आरोप लगे हैं लेकिन स्वास्थ्य महकमे के अफसर इस क्लर्क के खिलाफ कार्रवाई की हिम्मत तक नहीं जुटा पा रहे हैं. शासन ने इस क्लर्क की चार्जशीट मांगी थी लेकिन अस्पताल के खौफजदा अफसर चार्जशीट तक नहीं भेज पा रहे हैं.
Body:डाक्टरों से रिश्वत मांगने और गाली देने का आरोप
जिला अस्पताल के डाक्टरों ने यहां तैनात क्लर्क दिनेश रायकवार के खिलाफ अपर निदेशक डॉ सुमन बाबू मिश्रा से लिखित शिकायत की है। शिकायत में कहा गया है कि बाबू डाक्टरों के साथ बदतमीजी से पेश आता है। शिकायत में उल्टी-सीधी गालियां देने की भी बात कही गई है। शिकायत में डॉक्टरों ने कहा है कि वे अपने एरियर भुगतान या रिटायरमेंट से पूर्व की तैयारियों को लेकर बात करते हैं तो यह बाबू बदतमीजी से पेश आता है और बिना रिश्वत काम करने से इनकार कर देता है।
Conclusion:पिछले मामले में भी नहीं भेजी गई चार्जशीट
स्वास्थ्य विभाग के अपर निदेशक डॉ सुमन बाबू मिश्रा ने बताया कि इस मामले में जिला अस्पताल के सीएमएस को पत्र लिखा गया है। शासन के पास क्लर्क दिनेश रायकवार का आरोप पत्र बनकर जाना था। चिट्ठी लिखी जा चुकी है। सीधे सीएमएस के पास भी शासन से चिट्ठी आई है कि उसका आरोप पत्र भिजवाएं। पिछले तीन-चार महीने से अभी आरोप पत्र नहीं भेजा गया है। वह आरोप पत्र जल्दी से जल्दी भिजवाया जाएगा। इस मामले की भी जांच कराकर रिपोर्ट शासन को भेजी जायेगी।
बाइट - डॉ सुमन बाबू मिश्रा - अपर निदेशक, स्वास्थ्य विभाग
लक्ष्मी नारायण शर्मा
झांसी
9454013045