झांसी: मुख्य विकास अधिकारी शैलेष कुमार ने शुक्रवार को मोठ तहसील के कई गांव का दौरा किया. उन्होंने वहां चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया. उन्होंने निर्माण कार्यों को समय से पूरा करवाने के निर्देश दिए. इसके साथ ही साफ-सफाई की व्यवस्था में लापरवाही की शिकायतों पर निरीक्षण कर कर्मचारियों और अफसरों को व्यवस्थाओं को बेहतर करवाने के निर्देश दिए.
एमआरएफ का किया निरीक्षण
सीडीओ शैलेष कुमार ने बताया कि बुन्देलखण्ड विकास निधि, मनरेगा, सांसद निधि और विधायक निधि से चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया गया है. नगर पंचायत मोठ के कार्यालय का भी निरीक्षण किया गया है. साथ ही मोठ नगर पंचायत द्वारा बनवाई जा रही एमआरएफ का भी निरीक्षण किया गया है.
जल्द पूरे हो काम
सीडीओ ने बताया कि कुछ जगहों पर शिकायत मिली थी कि साफ-सफाई की व्यवस्था दुरुस्त नहीं है. अधिशासी अधिकारी को इसके लिए निर्देश दिए गए हैं. टोड़ी ग्राम में मनरेगा के तहत चल रहे कामों की तकनीकी रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं. टांडा गांव में निर्माणाधीन सामुदायिक शौचालय और पंचायत घर के निर्माण के काम में कुछ देरी हुई है. बीडीओ और सचिव को जल्द काम पूरा कराने के निर्देश दिए गए हैं.