झांसी: जिले में चल रहे दो दिवसीय नगर निकाय चुनाव में नव निर्वाचित अध्यक्ष और पार्षदों के कानपुर झांसी प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम के समापन के दिन उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक झांसी पहुंचें. उन्होंने नव निर्वाचित अध्यक्ष और पार्षद को सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं को जनता तक कैसे पहुंचाया जाए इसके बारे में जानकारी दी. इसके साथ ही सपा, कांग्रेस सहित कई पार्टियों को आड़े हाथ लिया. डिप्टी सीएम ने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के लाभार्थियों के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर 2024 में फिर भाजपा की सरकार बनाने का गुरु मंत्र भी दिया.
पार्षदों को दिया गुरु मंत्र: शुक्रवार की दोपहर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक झांसी के एक निजी होटल में चल रहे दो दिवसीय पार्षद नगर निगम प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन समारोह में शिरकत करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सभी नवनिर्वाचित पार्षदों को गुरु मंत्र देते हुए कहा कि आम जनता के सबसे ज्यादा करीब जो होता है तो वह पार्षद होता है. क्योंकि, पार्षद को हर गली के और हर मोहल्ले में रहने वाले परिवार के प्रत्येक व्यक्ति के बारे में जानकारी होती है. उसको पता होता है कि मोहल्ले की किस गली की पुलिया टूटी है और किस खंबे की लाइट खराब पड़ी है. इसलिए उनका मानना है कि सरकार की जन योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए सबसे बड़ी भूमिका पार्षद की होती है. इसी के चलते पार्षद की जिम्मेदारी बनती है कि वह प्रत्येक व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं के साथ-साथ उसका लाभ भी जनता को दिलवाएं.
लाभकारी योजना को वायरल करने की हिदायत: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही आयुष्मान कार्ड सबसे बड़ी योजना है. यह योजना जनता को फ्री इलाज करने की सुविधा प्रदान कर रही है. उन्होंने कहा कि योजना के लाभार्थियों के साथ खड़े होकर सेल्फी लेने के बाद उसे सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए पोस्ट करना है. इसके अलावा उन्होंने पार्षदों को जानकारी देते हुए बताया कि और भी कई ऐसी योजनाएं हैं जैसे उज्ज्वला योजना या फिर आवास योजना जो कि सरकार की योजना है. सभी के लाभार्थियों के साथ सेल्फी लेकर जमकर सोशल मीडिया पर इन योजनाओं को वायरल करना है. जिससे लोग सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से जुड़ सकें और सरकार ने जनता के लिए जो भी किया है उसका प्रचार प्रसार भी हो सके.
इसे भी पढ़े- चौकीदार की हत्या करने वाला आरोपी बिहार से गिरफ्तार, 20 साल से नाम बदलकर रह रहा था
ब्रजेश पाठक ने अपने पार्षदों को सोशल मीडिया पर कैसे काम करना है और कैसे विरोधियों द्वारा किए जा रहे दुष प्रचार से बचाना है इसकी भी बारीकी से जानकारी दी. इसके अलावा उन्होंने अपने नवनिर्वाचित पार्षदों को यह भी बताया कि विपक्ष से कैसे लड़ना है. उन्होंने पार्षदों को समझाते हुए कहा की हमारी सरकार से पहले महिलाओं का घर से निकलना दूभर रहता था. अब रात को 12 बजे भी हमारे घर की महिलाएं आइसक्रीम खाने बाजार में अकेली जा सकती हैं. पहले जीप भर के लोग बंदूकें लेकर सड़कों पर रात-रात पर घूमा करते थे. लेकिन, अब प्रदेश की जनता पूरी तरह सुरक्षित है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आम आदमी की पार्टी है. हमारे यहां छोटे-छोटे कार्यकर्ताओं को एक बड़े औधे पर भी बैठने का मौका मिल सकता है.
खड़गे को बताया रबर स्टैंप: डिप्टी सीएम ने चुटकी लेते हुए कहा कि अगर कोई पूछे कि अखिलेश यादव के बाद समाजवादी पार्टी का अगला अध्यक्ष कौन होगा तो जाहिर सी बात है लोग अखिलेश के बेटे का नाम ही लेंगे.उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष कौन है तो एक बार तो लोग कह देंगे कि अध्यक्ष खड़गे हैं. लेकिन खड़गे अगर पार्टी के अध्यक्ष हैं तो सुरक्षा गार्ड छाता लेकर सोनिया गांधी की तरफ क्यों खड़ा रहता है. खड़गे से किसी सवाल पूछने पर उनके जवाब में एक ही बात सामने आती है कि हाईकमान से पूछकर जवाब दिया जाएगा. यह बात सीधा-सीधा इशारा करती है कि कांग्रेस पार्टी में खड़गे सिर्फ एक रबर स्टैंप रह गए हैं. लेकिन, पार्टी में पूरा वर्चस्व है वह गांधी परिवार का ही है. इसके साथ ही उन्होंने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि अखिलेश यादव की राजनीति सिर्फ ट्विटर पर ही सिमट कर रह गई है. उत्तर प्रदेश की जनता ने गुंडों माफियाओं की पार्टी को नाकार दिया है. वही चंद्रयान 3 की सफलता पर देश के वैज्ञानिकों को बधाई भी दी है.
यह भी पढ़े-कावड़ियों से भरी डीसीएम अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, 1 की मौत और कई घायल