ETV Bharat / state

कर्ज में डूबे किसान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

झांसी में कर्ज में डूबे किसान फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. कांग्रेस नेता शिवनारायण सिंह परिहार ने मौके पर पहुंच कर परिजनों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया.

फांसी लगाकर की आत्महत्या
फांसी लगाकर की आत्महत्या
author img

By

Published : Nov 26, 2022, 10:15 PM IST

झांसी: जनपद के बंगरा ब्लॉक के विजरवारा गांव निवासी विनु (80) ने शुक्रवार रात अपने खेत में फांसी लगा ली. परिजनों ने बताया कि कर्ज होने के कारण विनु परेशान रहता था. शनिवार सुबह ग्रामीणों की सूचना मिलते ही उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार मौके पर पहुंचे. उन्होंने मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाते हुए हर संभव मदद की बात कही.

मृतक किसान के दामाद गंगा प्रसाद अहिरवार ने बताया हमारे ससुर खेती किसानी करके जीवन यापन करते थे. इनकी पत्नी भूरी देवी का 3 वर्ष पूर्व देहांत हो गया था. मृतक किसान की एक एक बेटी थी, जो कैंसर से पीड़ित थी. उसके इलाज के लिए काफी कर्ज लिया था. बेटी का निधन 1 वर्ष पूर्व हो गया था. इस वर्ष खरीफ की फसल भी नष्ट हो गई थी. इस कारण से किसान काफी टेंशन में था. इसी टेंशन बदहाली के चलते किसान ने जीवन लीला समाप्त कर ली. कांग्रेस नेता शिवनारायण सिंह परिहार ने मुख्यमंत्री एवं जिला प्रशासन से मृतक किसान के परिजनों को मुआवजा दिलाए जाने की मांग की.

झांसी: जनपद के बंगरा ब्लॉक के विजरवारा गांव निवासी विनु (80) ने शुक्रवार रात अपने खेत में फांसी लगा ली. परिजनों ने बताया कि कर्ज होने के कारण विनु परेशान रहता था. शनिवार सुबह ग्रामीणों की सूचना मिलते ही उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार मौके पर पहुंचे. उन्होंने मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाते हुए हर संभव मदद की बात कही.

मृतक किसान के दामाद गंगा प्रसाद अहिरवार ने बताया हमारे ससुर खेती किसानी करके जीवन यापन करते थे. इनकी पत्नी भूरी देवी का 3 वर्ष पूर्व देहांत हो गया था. मृतक किसान की एक एक बेटी थी, जो कैंसर से पीड़ित थी. उसके इलाज के लिए काफी कर्ज लिया था. बेटी का निधन 1 वर्ष पूर्व हो गया था. इस वर्ष खरीफ की फसल भी नष्ट हो गई थी. इस कारण से किसान काफी टेंशन में था. इसी टेंशन बदहाली के चलते किसान ने जीवन लीला समाप्त कर ली. कांग्रेस नेता शिवनारायण सिंह परिहार ने मुख्यमंत्री एवं जिला प्रशासन से मृतक किसान के परिजनों को मुआवजा दिलाए जाने की मांग की.

यह भी पढे़ं: कर्ज में डूबे किसान ने की आत्महत्या, किस्त भरने के लिए किया जा रहा था तंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.