झांसी: जिले में एक विवाहिता के मायके वालों ने अपने दामाद के घर जाकर उसकी जमकर लाठी डंडों से पिटाई कर दी. ससुराल वालों की पिटाई से दामाद गंभीर रूप से घायल हो गया. पीड़ित ने पुलिस में शिकायत देते हुए पत्नी पर दिन भर घर से गायब रहने और किसी और से अवैध संबंध होने की बात कही है.
शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के लक्ष्मी गेट निवासी महेंद्र कुशवाहा ने एसएसपी को दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया कि उसकी पत्नी उसके ड्यूटी पर जाने के बाद मोबाइल पर पूरे दिन किसी से बात किया करती थी. इसके अलावा पूरे दिन उसकी पत्नी घर से गायब रहती थी. पूछने पर कुछ बताती भी नहीं थी. बल्कि उल्टा झगड़ा करने पर आमादा हो जाती थी. पड़ोसियों से पत्नी के घर से गायब होने की जानकारी मिलने के बाद जब उसने 25 सितंबर को पत्नी से पूछा कि पूरे दिन कहां गायब रहती हो और जो नया मोबाइल तुम्हारे पास है वो कहां से आया? तुमसे मैंने पहले ही तीन मोबाइल छीने हैं, चौथा मोबाइल कहां से आया है? इसके बाद पत्नी ने अपने हाथ को खुद ही काटना शुरू कर दिया और अपने मायके वालों को फोन कर बुला लिया. थोड़ी देर के बाद मायके वाले मौके पर पहुंचे.
इसे भी पढे़-मुरादाबाद: अवैध सबंध के चलते प्रेमी ने महिला के पति को उतारा मौत के घाट, गिरफ्तार
ससुरालियों ने अपने दामाद को देखते ही उसकी लाठी डंडों से पिटाई करनी शुरू कर दी. इस मामले की शिकायत थाने में की लेकिन, कोई सुनवाई नहीं हुई है. इसके बाद बुधवार को पीड़ित एसएसपी कार्यालय पहुंचा. जहां उसने अपनी आप बीती पुलिस को सुनाई. एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित के द्वारा शिकायती पत्र दिया गया है. जिसमे बताया गया है कि उसके ससुराल वालों ने बुरी तरह से पिटाई की है. जिससे उसे काफी चोट भी आई हैं. मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. जांच के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़े-क्लीनिक में डॉक्टर फरमा रहा था प्रेमिका से इश्क, पत्नी ने रंगे हाथ पकड़ा फिर..