झांसी : जिला मुख्यालय से लगभग 60 किमी दूर मऊरानीपुर में प्रांतीय जलविहार महोत्सव का आयोजन कराया गया. शुक्रवार को हुए इस कार्यक्रम में इंडियन डांसरों से रशियन स्टाइल में फूहड़ डांस कराया गया. इसे लेकर बवाल हो गया. पुलिस ने मामले में 10 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. पुलिस ने अश्लील कार्यक्रम दोबारा न कराने की चेतावनी भी दी थी. इसके बावजूद कार्रवाई के लगभग 9 घंटे बाद ही फिर से फूहड़ डांस करवाए गए. मंच पर मुख्य अतिथि के रूप भाजपा गठबंधन अपना दल से विधायक, उनके पति और भाजपा जिला महामंत्री मौजूद रहे. कई बार पुलिस से नोकझोंक भी हुई. लगभग 4 घंटे बाद फूहड़ता भरे इस अश्लील डांस कार्यक्रम को पुलिस द्वारा बंद करा दिया. मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है.
हर साल होता है जलविहार महोत्सव : मऊरानीपुर के ग्राम पंचायत पलरा में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी क्षेत्रीय जलविहार महोत्सव का आयोजन हुआ. एसएसपी झांसी के बार-बार मना करने के बाद भी जलविहार महोत्सव के दौरान स्वीट नाइट का आयोजन हुआ. इसमें पुलिस के बार बार मना करने पर भी फिल्मी गानों पर डांसरों ने अश्लील डांस किया. मौजूद पुलिस ने जब इस तरह के आयोजन को रोके जाने की कोशिश की तो कई बार उनसे नोकझोंक की गई.
विधायक ने किया था कार्यक्रम का शुभारंभ : कार्यक्रम के दौरान बवाल मच गया. पुलिस ने 10 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. इस कार्रवाई के लगभग नौ घंटे के बाद फिर से अश्लील डांस शुरू हो गया. रात लगभग 11 बजे शुरू हुए इस अश्लील डांस नाइट की शिकायत ग्रामीणों ने एसपी से की. इसके चार घंटे के बाद रात तीन बजे इस आयोजन को बंद कराया गया. वहीं इस कार्यक्रम का उद्घाटन भाजपा अपना दल गठबंधन की विधायक रश्मि आर्य ने किया था. विधायक के कार्यक्रम से बाहर निकलते ही आयोजकों ने अश्लील प्रस्तुति का प्रदर्शन कराना शुरू कर दिया. पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है.
उद्योगपति के जन्मदिन पर बारबालाओं ने लगाए ठुमके, जमकर उड़े नोट