ETV Bharat / state

जूते से मारने की धमकी और पत्नी के झगड़े से परेशान होकर युवक ने दी जान - पति और पत्नी में झगड़ा

झांसी में पत्नी-पत्नी (young man committed suicide) के झगड़े में ससुरालियों का दखल भारी पड़ गया. ससुर की ओर से जूते से मारने की धमकी और पत्नी के झगड़े से परेशान होकर एक युवक ने जान दे दी.

झांसी में युवक ने दी जान.
झांसी में युवक ने दी जान.
author img

By

Published : Jul 16, 2023, 5:31 PM IST

झांसी में युवक ने दी जान.

झांसी : जिले के पूंछ थाना क्षेत्र में ससुर की धमकी और पत्नी के रोज-रोज के झगड़े से परेशान होकर एक युवक ने जान दे दी. युवक के परिवार के लोगों ने ससुरालियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घटना के संबंध परिजनों से जानकारी ली. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

2014 में हुई थी शादी : युवक के बहनोई सेसा निवासी मोहम्मद शरीफ ने बताया कि पूंछ थाना क्षेत्र अमरौक साईं कुआं निवासी चांद बाबू (35) पुत्र जान मोहम्मद उनका साला था. उसकी शादी 2014 में जालौन उरई के चोरसी निवासी नसीम की पुत्री परवीन से हुई थी. दोनों का 5 साल का लड़का भी है. शादी के बाद से चांद बाबू पत्नी और बच्चों के साथ घर से अलग रहता था. घर में आए दिन झगड़े की वजह से उसके मां-बाप अपने छोटे लड़के के साथ झांसी में रहते हैं. चांद बाबू काफी सीधा था, जबकि परवीन काफी झगड़ालू थी. उसकी रिश्तेदार या मोहल्ले में किसी से नहीं बनती थी. शनिवार की सुबह सुबह दोनों के बीच जमकर झगड़ा हुआ था. परवीन ने मायके में फोन कर दिया था. इस पर चांद बाबू के ससुर ने सबके सामने जूते मारने की धमकी दी थी.

यह भी पढ़ें : प्रेमी से बात करने पर पति-पत्नी में झगड़ा, दोनों ने दे दी जान, मौत से पहले पति ने साले को बताया सच

काम से लौटते समय भाभी को किया था फोन : शरीफ ने बताया कि चांद बाबू काम पर मोठ चला गया था. शाम को लौटते समय उसने अपनी भाभी को फोन किया था. उसने पूछा था कि ससुराली घर तो नहीं आए हैं, इसके बाद रात में नौ बजे किसी ने बताया कि चांद बाबू चौराहे के बगल पड़ा है. परिवार के लोग मौके पर पहुंचे तो वह बेसुध पड़ा था. इसके बाद उसे झांसी के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें : CMS को जान से मारने की धमकी देने का ऑडियो आया सामने, क्लर्क के खिलाफ FIR

झांसी में युवक ने दी जान.

झांसी : जिले के पूंछ थाना क्षेत्र में ससुर की धमकी और पत्नी के रोज-रोज के झगड़े से परेशान होकर एक युवक ने जान दे दी. युवक के परिवार के लोगों ने ससुरालियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घटना के संबंध परिजनों से जानकारी ली. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

2014 में हुई थी शादी : युवक के बहनोई सेसा निवासी मोहम्मद शरीफ ने बताया कि पूंछ थाना क्षेत्र अमरौक साईं कुआं निवासी चांद बाबू (35) पुत्र जान मोहम्मद उनका साला था. उसकी शादी 2014 में जालौन उरई के चोरसी निवासी नसीम की पुत्री परवीन से हुई थी. दोनों का 5 साल का लड़का भी है. शादी के बाद से चांद बाबू पत्नी और बच्चों के साथ घर से अलग रहता था. घर में आए दिन झगड़े की वजह से उसके मां-बाप अपने छोटे लड़के के साथ झांसी में रहते हैं. चांद बाबू काफी सीधा था, जबकि परवीन काफी झगड़ालू थी. उसकी रिश्तेदार या मोहल्ले में किसी से नहीं बनती थी. शनिवार की सुबह सुबह दोनों के बीच जमकर झगड़ा हुआ था. परवीन ने मायके में फोन कर दिया था. इस पर चांद बाबू के ससुर ने सबके सामने जूते मारने की धमकी दी थी.

यह भी पढ़ें : प्रेमी से बात करने पर पति-पत्नी में झगड़ा, दोनों ने दे दी जान, मौत से पहले पति ने साले को बताया सच

काम से लौटते समय भाभी को किया था फोन : शरीफ ने बताया कि चांद बाबू काम पर मोठ चला गया था. शाम को लौटते समय उसने अपनी भाभी को फोन किया था. उसने पूछा था कि ससुराली घर तो नहीं आए हैं, इसके बाद रात में नौ बजे किसी ने बताया कि चांद बाबू चौराहे के बगल पड़ा है. परिवार के लोग मौके पर पहुंचे तो वह बेसुध पड़ा था. इसके बाद उसे झांसी के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें : CMS को जान से मारने की धमकी देने का ऑडियो आया सामने, क्लर्क के खिलाफ FIR

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.