झांसी : जिले में दबंगों ने खुलेआम पेयजल आपूर्ति करने जा रहे चालक की जमकर पिटाई कर दी. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंच गई. इसके बावजूद दबंग नहीं भागे. वे पुलिस की मौजूदगी में भी चालक की पिटाई करते रहे. बाद में अन्य पुलिस कर्मी भी पहुंच गए. उन्होंने युवक को बचाया. इसके बाद घायल चालक को अस्पताल भिजवाया. पुलिस ने इस मामले में एक महिला सहित पांच युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. मारपीट की यह घटना सीसीटीवी में कैद हो चुकी है.
पानी पड़ने पर देने लगे गाली : झांसी के कोतवाली थाना क्षेत्र के उन्नाव गेट बाहर पंचवटी कॉलोनी निवासी वीरू कुशवाहा पानी के टैंकर से पेयजल की आपूर्ति करता है. वीरू कुशवाहा ने बताया कि रविवार को ट्रैक्टर द्वारा टैंकर लेकर उन्नाव गेट क्षेत्र में गया था. रास्ते में बाइक से जा रहे सोनू नामक युवक के ऊपर टैंकर से पानी छलक कर गिर गया. इससे वह गुस्से में आकर मेरे साथ गाली-गलौज करने लगा, जब मैंने इसका विरोध किया तो सोनू ने अपने अन्य साथियों को भी बुला लिया. इसके बाद पकड़कर पीटना शुरू कर दिया.
यह भी पढ़ें : मध्यप्रदेश हाईकोर्ट जज की सुरक्षा में लगी जिप्सी पलटी, दारोगा समेत 5 घायल
दुकान के अंदर घुसकर पीटा : वीरू कुशवाहा ने बताया कि हमलावरों से बचने के लिए वह पास की एक दुकान में चला गया. पीछा करते हुए दबंग वहां भी पहुंच गए. इस बीच दो महिलाएं भी आ गई. सभी ने मिलकर उसकी पिटाई कर दी. किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस तत्काल घटनास्थल पहुंच गई. हमलावरों ने पुलिस की मौजूदगी में भी बेखौफ होकर मारपीट की. पुलिस ने घटनास्थल से सोनू को हिरासत में ले लिया. वीरू कुशवाहा की शिकायत पर पुलिस ने उन्नाव गेट निवासी सोनू, विशाल, बबलू और एक महिला सहित पांच लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.
यह भी पढ़ें : जूते से मारने की धमकी और पत्नी के झगड़े से परेशान होकर युवक ने दी जान