झांसी : जिले के झांसी के रक्सा थाना क्षेत्र के ग्राम डोमागोर में मानसिक रूप से बीमार एक विवाहिता ने जान दे दी. परिजनों के अनुसार विवाहिता उल्टी-सीधी हरकतें करती थीं. गुस्से में आकर लोगों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश भी करती थी. काफी समय से इसका इलाज चल रहा था. बुधवार को उसने जान दे दी. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
15 साल की थी, तब से थी परेशानी : झांसी के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के राजगढ़ निवासी प्रकाश ने बताया कि छह साल पहले उन्होंने अपनी बेटी निशा (25) की शादी झांसी के रक्सा थाना क्षेत्र के ग्राम डोमागोर में चंद्रभान के साथ की थी. चंद्रभान मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं. बेटी जब 15 वर्ष की तो एक बार उसकी अचानक तबीयत खराब हो गई थी. वह अनाप-शनाप बकने लगी. वह सभी के साथ मारपीट पर उतारू हो जाती थी. शादी के बाद उसका पति भी उसका इलाज करा रहा था. उसे कोई मानसिक समस्या थी. एमपी में भी उसका इलाज कराया गया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. निशा की तीन साल की बेटी भी है. निशा अपनी बीमारी के कारण बच्ची को कोई नुकसान न पहुंचा दे, इसलिए उनका बेटा रवि भी अपनी बहन निशा के यहां ही रहता था.
CMS को जान से मारने की धमकी देने का ऑडियो आया सामने, क्लर्क के खिलाफ FIR
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर की जांच : मृतका के भाई रवि ने बताया कि निशा बुधवार की सुबह जल्दी उठ गई थी. उसने खाना बनाने के साथ घर के सभी काम किए. जीजा चंद्रभान काम पर चले गए. इसके बाद निशा ने बेटी को भी तैयार किया. इसके बाद खुद भी नहाने की बात कहते हुए बाथरूम में चली गई. कुछ ही देर में रवि बाल कटवाने के लिए नाई की दुकान पर चला गया. जब वह लौटा तो निशा ने जान दे दी थी. बिजौली चौकी इंचार्ज का कहना है कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की है. विवाहिता ने मानसिक बीमारी के परेशान होकर आत्महत्या की है. वहीं परिवार के लोगों का कहना है कि वे विवाहिता को किसी तांत्रिक से भी दिखा रहे थे.
यह भी पढ़ें : जूते से मारने की धमकी और पत्नी के झगड़े से परेशान होकर युवक ने दी जान