झांसी : जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के डडियापुरा में रविवार को एक युवक ने जान दे दी. उसका शव लक्ष्मी ताल के पास मिला. घटना के बाद मौके पर भीड़ जुट गई. जानकारी मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई. युवक की तीन महीने पहले ही शादी हुई थी. शादी के कुछ दिनों बाद पत्नी मायके चली गई, इसके बाद लौटी ही नहीं. इससे युवक परेशान चल रहा था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
युवक के पिता मुरारीलाल दीक्षित ने बताया कि वह झांसी के टोडी फतेहपुर के ग्राम तुर्का थाना लहचूरा के रहने वाले हैं. वह झांसी कोतवाली क्षेत्र के डडियापुर में किराए के मकान में रह रहे हैं. उनके चार बेटे थे. बड़ा बेटा गुरसराय में रहता है, जबकि सबसे छोटे बेटे ऋषि का कुछ साल पहले अपहरण हो गया था. तीन दिन पहले ही वह घर छोड़ परिवार के साथ डडियापुर चले आए थे. उनके चार ट्रक हैं. एक ट्रक उनका बेटा सोनू खुद चलाता था.
पिता ने बताया कि शनिवार सुबह से सोनू घर से गायब था. रात भर नहीं आया. रविवार की सुबह 9 बजे वह लौटा और उनसे अपना ड्राइविंग लाइसेंस मांगने लगा. घर में सामान अस्त-व्यस्त होने के कारण लाइसेंस कुछ देर बाद ढूंढ कर देने को कहा. इसके बाद सोनू चला गया. कुछ देर बाद पुलिस ने लाश मिलने की जानकारी दी.
शादी के बाद मायके गई पत्नी नहीं लौटी : मुरारीलाल दीक्षित ने बताया कि सोनू की शादी इसी साल 24 मार्च को जतारा एमपी निवासी अनिता के साथ हुई थी. अनीता उनके एक बेटे की पत्नी की सगी छोटी बहन है. शादी के कुछ दिन बाद सोनू पत्नी को मायके छोड़ आया था. इसके बाद से उसकी पत्नी ससुराल वापस नहीं आई. बहू ने पति के शराब पीने की बात कहकर ससुराल आने से मना कर दिया था. बड़ागांव चौकी प्रभारी शिवजीत सिंह का कहना कि शव की शिनाख्त के बाद परिजनों को जानकारी दी गई थी. शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम करवाया गया है.
छोटे बेटे का नहीं मिला सुराग : मुरारीलाल ने बताया उनका सबसे छोटा बेटा ऋषि कोतवाली क्षेत्र के खेरापति मंदिर में पुजारी था. 12अप्रैल 2019 को वह मंदिर में खाना का रहा था. इस दौरान कुछ लोगों ने उसका अपहरण कर लिया था. मामले में कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था. अभी तक उसका पता नहीं चल पाया है. अब मामला सीबीआई के पास है. उसकी जांच चल रही है.
यह भी पढ़ें : आश्रम में रह रहा बुजुर्ग रखता था महिला पर बुरी नीयत, पति ने उतारा मौत के घाट, गिरफ्तार