झांसी: जिले में कोविड टीकाकरण की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. 16 जनवरी से जनपद के चिह्नित स्वास्थ्य केंद्रों और अस्पतालों में टीकाकरण का काम शुरू हो जाएगा. जनपद में राज्य स्तरीय टीकाकरण स्टोर पर कोविड टीकाकरण से जुड़ी सामग्रियां पहुंच चुकी हैं. जो यहां से जिला स्तरीय टीकाकरण स्टोर पर पहुंचाई जाएगी. जनपद में पांच स्थानों पर टीकाकरण अभियान की शुरुआत होगी.
झांसी में 17 टीकाकरण सत्र स्थलों पर हर रोज 36 सत्रों के माध्यम से पहले चरण के सभी लाभार्थियों के टीकाकरण की व्यवस्था की गई है. प्रत्येक सत्र स्थल पर दो पुलिसकर्मी, एक टीकाकर्मी, एक सत्यापन कर्ता, एक मोबिलाइजर, एक सहयोगी कर्मी, एक अतिरिक्त कर्मी और एक सुपरवाइजर मौजूद रहेगा. स्टेट वैक्सीन स्टोर से झांसी को पहले चरण के टीकाकरण के लिए 12 हजार 140 डोज दी जा रही है.
टीकाकरण का माइक्रोप्लान तैयार
डीएम आंद्रा वामसी ने बताया कि कोविड टीकाकरण के लिए माइक्रोप्लान तैयार है. सिक्युरिटी और प्रशिक्षित कर्मचारियों की व्यवस्था की जा चुकी है. पहले चरण में चौदह हजार लोगों के लक्ष्य के हिसाब से कोविड टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू करने जा रहे हैं. उन्हीं लोगों को टीका लगाएंगे, जो कोविड पोर्टल पर रजिस्टर्ड हैं.