ETV Bharat / state

झांसी: कोरोना संक्रमित ने मौत से पहले वायरल किया वीडियो, लगाए गंभीर आरोप - झांसी में कोरोना संक्रमित की मौत

यूपी के झांसी में एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई. मौत से पहले उस मरीज ने अपना एक वीडियो वायरल किया था, जिसमें उसने अस्पताल पर गंभीर आरोप लगाए थे. वीडियो में उसने इलाज के दौरान लापरवाही करने का भी आरोप लगाया.

कोरोना संक्रमित ने वॉयरल किया वीडियो.
कोरोना संक्रमित ने वॉयरल किया वीडियो.
author img

By

Published : Jul 28, 2020, 2:19 PM IST

झांसी: जिले के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के कोविड अस्पताल में भर्ती एक कोरोना संक्रमित मरीज ने मौत से पहले अपना दर्दनाक वीडियो वायरल किया है. कोविड अस्पताल में भर्ती यह मरीज वायरल वीडियो में खुद को यहां से शिफ्ट किये जाने की मांग कर रहा है. सोमवार को इलाज के दौरान इस मरीज की मौत हो गई.

कोरोना संक्रमित ने वॉयरल किया वीडियो.

अस्पताल में अव्यवस्थाओं का आरोप
मऊरानीपुर क्षेत्र के रहने वाले इस व्यक्ति को कोरोना संक्रमित होने और हालत गम्भीर होने पर मेडिकल कॉलेज के कोविड अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. सोमवार को मरीज की हालत बिगड़ने लगी तो उसने मदद के मकसद से अपना वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो में वह कह रहा है कि यहां कोई देखभाल नहीं हो रही है. पीने के पानी की भी व्यवस्था नहीं है, अव्यवस्था का माहौल है. उसे किसी और अस्पताल में शिफ्ट कर दिया जाए. इस वीडियो के वायरल होने के कुछ ही समय बाद मरीज की मौत भी हो गई.

मृतक की पत्नी और बेटी भी संक्रमित

जिस मरीज की इलाज के दौरान मौत हुई है, उसके परिवार में दो अन्य लोग भी कोरोना संक्रमित हैं. मृतक की पत्नी और बेटी भी कोरोना संक्रमित हैं और उन दोनों को इलाज के लिए एल-1 अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बताया जा रहा है कि उन दोनों की हालत ठीक है और दोनों एसिम्पटमैटिक हैं.

मुख्य सचिव ने मौतों पर जताई थी चिंता

कोरोना संक्रमित मरीज के इस वीडियो ने मेडिकल कॉलेज और स्वास्थ्य महकमे की भूमिका पर सवाल खड़े कर दिए हैं. शनिवार को झांसी जनपद के दौरे पर आये प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने झांसी जनपद में कोरोना से हो रही मौतों की संख्या पर चिंता जताई थी. इस दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं को बेहतर करने के निर्देश भी दिए थे.
क्या कहते हैं जिम्मेदार

झांसी के सीएमओ डॉ. जीके निगम ने बताया कि अभी संज्ञान में आया है कि कोरोना से संक्रमित मऊरानीपुर क्षेत्र का मरीज यहां भर्ती था. उन्होंने बताया था कि इलाज ठीक से नहीं हो रहा है, उनको दिक्कत थी. उनकी मौत हो गई है. उनकी पत्नी और बेटी भी कोरोना संक्रमित है, जिनका एल-1 अस्पताल में इलाज चल रहा है.

झांसी: जिले के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के कोविड अस्पताल में भर्ती एक कोरोना संक्रमित मरीज ने मौत से पहले अपना दर्दनाक वीडियो वायरल किया है. कोविड अस्पताल में भर्ती यह मरीज वायरल वीडियो में खुद को यहां से शिफ्ट किये जाने की मांग कर रहा है. सोमवार को इलाज के दौरान इस मरीज की मौत हो गई.

कोरोना संक्रमित ने वॉयरल किया वीडियो.

अस्पताल में अव्यवस्थाओं का आरोप
मऊरानीपुर क्षेत्र के रहने वाले इस व्यक्ति को कोरोना संक्रमित होने और हालत गम्भीर होने पर मेडिकल कॉलेज के कोविड अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. सोमवार को मरीज की हालत बिगड़ने लगी तो उसने मदद के मकसद से अपना वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो में वह कह रहा है कि यहां कोई देखभाल नहीं हो रही है. पीने के पानी की भी व्यवस्था नहीं है, अव्यवस्था का माहौल है. उसे किसी और अस्पताल में शिफ्ट कर दिया जाए. इस वीडियो के वायरल होने के कुछ ही समय बाद मरीज की मौत भी हो गई.

मृतक की पत्नी और बेटी भी संक्रमित

जिस मरीज की इलाज के दौरान मौत हुई है, उसके परिवार में दो अन्य लोग भी कोरोना संक्रमित हैं. मृतक की पत्नी और बेटी भी कोरोना संक्रमित हैं और उन दोनों को इलाज के लिए एल-1 अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बताया जा रहा है कि उन दोनों की हालत ठीक है और दोनों एसिम्पटमैटिक हैं.

मुख्य सचिव ने मौतों पर जताई थी चिंता

कोरोना संक्रमित मरीज के इस वीडियो ने मेडिकल कॉलेज और स्वास्थ्य महकमे की भूमिका पर सवाल खड़े कर दिए हैं. शनिवार को झांसी जनपद के दौरे पर आये प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने झांसी जनपद में कोरोना से हो रही मौतों की संख्या पर चिंता जताई थी. इस दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं को बेहतर करने के निर्देश भी दिए थे.
क्या कहते हैं जिम्मेदार

झांसी के सीएमओ डॉ. जीके निगम ने बताया कि अभी संज्ञान में आया है कि कोरोना से संक्रमित मऊरानीपुर क्षेत्र का मरीज यहां भर्ती था. उन्होंने बताया था कि इलाज ठीक से नहीं हो रहा है, उनको दिक्कत थी. उनकी मौत हो गई है. उनकी पत्नी और बेटी भी कोरोना संक्रमित है, जिनका एल-1 अस्पताल में इलाज चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.