झांसी: प्रेम नगर थाना क्षेत्र के मोहल्ला रेलगंज में एक सिपाही ने रविवार को अवैध तमंचे से एक व्यक्ति के घर के सामने कई राउंड फायरिंग की. घटना से मोहल्ले में हड़कंप मच गया और पुलिस के अफसर मौके पर पहुंच गए. आरोपी सिपाही ललितपुर जनपद में पुलिस लाइन में तैनात है और कुछ समय पहले डायल 112 में उसकी तैनाती थी.
पुलिस ने आरोपी सिपाही वीरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया है. घटना के कारणों की पड़ताल की जा रही है. बताया जा रहा कि कांस्टेबल ललितपुर जनपद से बिना छुट्टी लिए ड्यूटी से गायब था. झांसी पुलिस की ओर से उसके निलंबन के लिए ललितपुर पुलिस को रिपोर्ट भेजी जा रही है.
एसपी सिटी डॉ. विवेक त्रिपाठी ने बताया कि फायरिंग के साथ ही उसने एक कार के शीशे तोड़े हैं, जिससे सिपाही के हाथ में चोट आई है. उसके पास से कारतूस भी बरामद किए गए हैं, जिस तमंचे से फायर किया गया था. सिपाही को गिरफ्तार कर लिया गया है.