ETV Bharat / state

झांसी मेडिकल कॉलेज को सौंपी ऑक्सीजन सिलिंडर की खेप - झांसी में ऑक्सीजन सिलेंडर

यूपी के झांसी में शाहजहांपुर के कृभको के नवनिर्मित ऑक्सीजन प्लांट से दो सौ जम्बो सिलिंडर की खेप पहुंची. कुछ ही दिन पहले इस ऑक्सीजन प्लांट की शुरुआत कराई गई थी और कहा गया था कि झांसी के मेडिकल कॉलेज को प्राथमिकता के आधार पर ऑक्सीजन की आपूर्ति कराई जाएगी.

झांसी मेडिकल कॉलेज को सौंपे गए ऑक्सीजन सिलिंडर
झांसी मेडिकल कॉलेज को सौंपे गए ऑक्सीजन सिलिंडर
author img

By

Published : May 15, 2021, 6:33 PM IST

झांसी: शाहजहांपुर के कृभको के नवनिर्मित ऑक्सीजन प्लांट से दो सौ जम्बो सिलिंडर की खेप शनिवार को झांसी पहुंची. यह महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के प्रबंधन को सौंपी गई. कृभको के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर चंद्रपाल सिंह यादव ने कुछ दिनों पहले शाहजहांपुर जिले में ऑक्सीजन प्लांट की शुरुआत कराई थी और कहा था कि झांसी के मेडिकल कॉलेज को प्राथमिकता के आधार पर ऑक्सीजन की आपूर्ति कराई जाएगी.

कृभको की यूनिट में हो रहा उत्पादन
कृभको अध्यक्ष के पुत्र और नया सवेरा संस्था के अध्यक्ष यशपाल सिंह यादव ने शनिवार सुबह ऑक्सीजन की यह खेप मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. नरेंद्र सिंह सेंगर को सौंपी. इस दौरान यशपाल ने कहा कि हर दूसरे या तीसरे दिन यहां दो सौ सिलिंडर पहुंचें इसका प्रयास होगा. शाहजहांपुर के कृभको की यूनिट में इसका उत्पादन हो रहा है और उन्होंने झांसी को सप्लाई देना शुरू किया है.

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. नरेंद्र सिंह सेंगर ने कहा कि कुछ दिन पहले कृभको ने शाहजहांपुर में यह प्लांट लगाया है. कृभको अध्यक्ष ने झांसी मेडिकल कॉलेज को ऑक्सीजन देने की इच्छा जताई थी. झांसी में ऑक्सीजन की काफी किल्लत थी. मेडिकल कॉलेज की ऑक्सीजन की जो क्षमता थी, इस सहयोग से उसमें इजाफा होगा.

इसे भी पढ़ें- कानपुर में डबल मर्डर, पिता ने बेटी और उसके प्रेमी को उतारा मौत के घाट

झांसी: शाहजहांपुर के कृभको के नवनिर्मित ऑक्सीजन प्लांट से दो सौ जम्बो सिलिंडर की खेप शनिवार को झांसी पहुंची. यह महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के प्रबंधन को सौंपी गई. कृभको के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर चंद्रपाल सिंह यादव ने कुछ दिनों पहले शाहजहांपुर जिले में ऑक्सीजन प्लांट की शुरुआत कराई थी और कहा था कि झांसी के मेडिकल कॉलेज को प्राथमिकता के आधार पर ऑक्सीजन की आपूर्ति कराई जाएगी.

कृभको की यूनिट में हो रहा उत्पादन
कृभको अध्यक्ष के पुत्र और नया सवेरा संस्था के अध्यक्ष यशपाल सिंह यादव ने शनिवार सुबह ऑक्सीजन की यह खेप मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. नरेंद्र सिंह सेंगर को सौंपी. इस दौरान यशपाल ने कहा कि हर दूसरे या तीसरे दिन यहां दो सौ सिलिंडर पहुंचें इसका प्रयास होगा. शाहजहांपुर के कृभको की यूनिट में इसका उत्पादन हो रहा है और उन्होंने झांसी को सप्लाई देना शुरू किया है.

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. नरेंद्र सिंह सेंगर ने कहा कि कुछ दिन पहले कृभको ने शाहजहांपुर में यह प्लांट लगाया है. कृभको अध्यक्ष ने झांसी मेडिकल कॉलेज को ऑक्सीजन देने की इच्छा जताई थी. झांसी में ऑक्सीजन की काफी किल्लत थी. मेडिकल कॉलेज की ऑक्सीजन की जो क्षमता थी, इस सहयोग से उसमें इजाफा होगा.

इसे भी पढ़ें- कानपुर में डबल मर्डर, पिता ने बेटी और उसके प्रेमी को उतारा मौत के घाट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.