ETV Bharat / state

प्रमुख ट्रेनों के ठहराव की फिर शुरू हुई मांग - चिरगांव रेलवे स्टेशन

झांसी में चिरगांव रेलवे स्टेशन पर कई प्रमुख ट्रेनों का ठहराव रद्द किए जाने के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज हस्ताक्षर अभियान शुरू किया. अभियान पूरा होते ही रेलवे के उच्चाधिकारियों को ज्ञापन भेजा जाएगा.

हस्ताक्षर अभियान.
हस्ताक्षर अभियान.
author img

By

Published : Dec 20, 2020, 7:38 PM IST

झांसी: जनपद के चिरगांव रेलवे स्टेशन पर कई प्रमुख ट्रेनों का ठहराव रद्द किए जाने के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आंदोलन शुरू कर दिया है. शनिवार को राष्ट्रकवि दद्दा मैथिलीशरण गुप्त की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हस्ताक्षर अभियान शुरू किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने तमाम यात्री गाड़ियों के चिरगांव स्टेशन पर ठहराव को रद्द किए जाने का निर्णय वापस लेने की मांग की.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों का कहना है कि चिरगांव राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त की जन्मस्थली है. अभी हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गई है. अभियान पूरा होते ही रेलवे के उच्चाधिकारियों को ज्ञापन भेजकर क्षेत्रीय लोगों की भावनाओं से अवगत कराया जाएगा. यदि स्थानीय लोगों की मांग नहीं सुनी गई तो बड़े पैमाने पर आंदोलन शुरू किया जाएगा.

किसान कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के प्रयास से चिरगांव में इंटरसिटी और कुशीनगर गाड़ी का ठहराव दिया गया था. इससे क्षेत्रवासियों को कानपुर, लखनऊ आदि स्थानों की यात्रा सहज हो गई थी. अब प्रमुख ट्रेनों का ठहराव रद्द कर रेलवे ने राष्ट्रकवि सहित चिरगांव क्षेत्रवासियों का अपमान किया है. जब तक चिरगांव नगरी में गाड़ियों का फिर से रुकना चालू नहीं होगा, तब तक अभियान चलता रहेगा.

झांसी: जनपद के चिरगांव रेलवे स्टेशन पर कई प्रमुख ट्रेनों का ठहराव रद्द किए जाने के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आंदोलन शुरू कर दिया है. शनिवार को राष्ट्रकवि दद्दा मैथिलीशरण गुप्त की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हस्ताक्षर अभियान शुरू किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने तमाम यात्री गाड़ियों के चिरगांव स्टेशन पर ठहराव को रद्द किए जाने का निर्णय वापस लेने की मांग की.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों का कहना है कि चिरगांव राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त की जन्मस्थली है. अभी हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गई है. अभियान पूरा होते ही रेलवे के उच्चाधिकारियों को ज्ञापन भेजकर क्षेत्रीय लोगों की भावनाओं से अवगत कराया जाएगा. यदि स्थानीय लोगों की मांग नहीं सुनी गई तो बड़े पैमाने पर आंदोलन शुरू किया जाएगा.

किसान कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के प्रयास से चिरगांव में इंटरसिटी और कुशीनगर गाड़ी का ठहराव दिया गया था. इससे क्षेत्रवासियों को कानपुर, लखनऊ आदि स्थानों की यात्रा सहज हो गई थी. अब प्रमुख ट्रेनों का ठहराव रद्द कर रेलवे ने राष्ट्रकवि सहित चिरगांव क्षेत्रवासियों का अपमान किया है. जब तक चिरगांव नगरी में गाड़ियों का फिर से रुकना चालू नहीं होगा, तब तक अभियान चलता रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.