ETV Bharat / state

झांसी: पुलिस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन को लिया हिरासत में, कांग्रेसियों ने दिया धरना

author img

By

Published : Sep 25, 2020, 10:16 AM IST

गुरुवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन को हिरासत में लेने के बाद मऊरानीपुर थाने में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जमावड़ा लगा दिया. बता दें कि मंत्री प्रदीप जैन महोबा में क्रशर व्यापारी इंद्रकांत त्रिपाठी की हत्या मामले में परिजनों से मिलने जा रहे थे.

प्रदीप जैन पुलिस की हिरासत में
प्रदीप जैन पुलिस की हिरासत में

झांसी: महोबा में क्रशर व्यवसायी इंद्रकांत त्रिपाठी की हत्या का मामला अब राजनीतिक रंग ले चुका है. सपा से लेकर कांग्रेस तक सभी पार्टियां प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही हैं. इसी कड़ी में पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य पीड़ित परिवार से मिलने महोबा जा रहे थे, जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया. पूर्व मंत्री के हिरासत में लेने की खबर से आक्रोशित कार्यकर्ता मऊरानीपुर थाने में जमकर प्रदर्शन किया. पूर्व मंत्री को छोड़ दिये जाने के बाद कांग्रेस नेताओं ने धरना खत्म कर दिया.

दरअसल, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य गुरुवार को महोबा के क्रशर व्यापारी इन्द्रकांत त्रिपाठी के परिजनों से मिलने जा रहे थे. तभी मऊरानीपुर थाने की पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. इस घटना के विरोध में पार्टी के जिलाध्यक्ष भगवान दास कोरी ने कार्यकर्ताओं के साथ थाने में धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पुलिस और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भगवान दास कोरी ने कहा कि पूर्व मंत्री महोबा में संवेदना व्यक्त करने जा रहे थे. सरेआम किसी व्यापारी को गोली मार दी गई और हमें संवेदना भी व्यक्त नहीं दिया जा रहा है. उनका कहना है कि पुलिस ने उन्हें रोका और वापस झांसी चले जाने को कहा.

आपको बता दें कि महोबा के क्रशर व्यापारी इंद्रकांत त्रिपाठी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या से पहले इंद्रकांत त्रिपाठी ने एक वीडियो वायरल किया था, जिसमें उन्होंने पूर्व एसपी मणिलाल पाटीदार पर रंगदारी मांगने जैसे कई गंभीर आरोप लगाए थे. इसके बाद संदिग्ध परिस्थितियों में झांसी-मिर्जापुर हाईवे उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस हत्याकांड को लेकर कांग्रेस पार्टी के तमाम नेता लगातार योगी सरकार और प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर हमले कर रहे हैं.

झांसी: महोबा में क्रशर व्यवसायी इंद्रकांत त्रिपाठी की हत्या का मामला अब राजनीतिक रंग ले चुका है. सपा से लेकर कांग्रेस तक सभी पार्टियां प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही हैं. इसी कड़ी में पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य पीड़ित परिवार से मिलने महोबा जा रहे थे, जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया. पूर्व मंत्री के हिरासत में लेने की खबर से आक्रोशित कार्यकर्ता मऊरानीपुर थाने में जमकर प्रदर्शन किया. पूर्व मंत्री को छोड़ दिये जाने के बाद कांग्रेस नेताओं ने धरना खत्म कर दिया.

दरअसल, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य गुरुवार को महोबा के क्रशर व्यापारी इन्द्रकांत त्रिपाठी के परिजनों से मिलने जा रहे थे. तभी मऊरानीपुर थाने की पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. इस घटना के विरोध में पार्टी के जिलाध्यक्ष भगवान दास कोरी ने कार्यकर्ताओं के साथ थाने में धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पुलिस और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भगवान दास कोरी ने कहा कि पूर्व मंत्री महोबा में संवेदना व्यक्त करने जा रहे थे. सरेआम किसी व्यापारी को गोली मार दी गई और हमें संवेदना भी व्यक्त नहीं दिया जा रहा है. उनका कहना है कि पुलिस ने उन्हें रोका और वापस झांसी चले जाने को कहा.

आपको बता दें कि महोबा के क्रशर व्यापारी इंद्रकांत त्रिपाठी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या से पहले इंद्रकांत त्रिपाठी ने एक वीडियो वायरल किया था, जिसमें उन्होंने पूर्व एसपी मणिलाल पाटीदार पर रंगदारी मांगने जैसे कई गंभीर आरोप लगाए थे. इसके बाद संदिग्ध परिस्थितियों में झांसी-मिर्जापुर हाईवे उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस हत्याकांड को लेकर कांग्रेस पार्टी के तमाम नेता लगातार योगी सरकार और प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर हमले कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.