झांसीः कांग्रेस पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के नेतृत्व में शुक्रवार को जिला अधिकारी आंद्रा वामसी से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने पिछले दिनों इलाइट चौराहे पर स्थित देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की तोड़ी गई प्रतिमा के स्थान पर नई प्रतिमा स्थापित कराए जाने की मांग की.
कांग्रेस नेताओं ने की गिरफ्तारी की मांग
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि एक माह के भीतर प्रतिमा स्थापित कराने की मांग की. उन्होंने कहा कि प्रतिमा तोड़ने वालों की तत्काल गिरफ्तारी की जाए. इस दौरान जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने नगर आयुक्त अवनीश राय को प्रतिमा स्थापित कराए जाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए. इस दौरान नगर आयुक्त ने कांग्रेस नेताओं को जल्द प्रतिमा बदले जाने का आश्वासन दिया.
सीसीटीवी के आधार पर पकड़े जाएंगे आरोपी
पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि किसान आंदोलन से एक दिन पहले जवाहर लाल नेहरू की प्रतिमा तोड़ दी गई. हमने जिला प्रशासन और नगर आयुक्त से कहा है कि नई प्रतिमा लगनी चाहिए. उन्होंने कहा है कि एक महीने में नई प्रतिमा स्थापित कराएंगे और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों को गिरफ्तार भी किया जाएगा.