झांसी: कोरोना वायरस से निपटने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार हर संभव कोशिश कर रही है. हर व्यक्ति को खाना मिले, कोई भूखा न रहे, इसके लिए हर शहर में कम्युनिटी किचन चल रहे है. जनपद में कमिश्नर सुभाष चंद्र शर्मा ने नगर निगम द्वारा संचालित की जा रही एक कम्युनिटी किचन का निरीक्षण किया.
कमिश्नर सुभाष चंद्र शर्मा ने नगर निगम क्षेत्र में संचालित सामुदायिक रसोई के औचक निरीक्षण करने पंडित कृष्ण शर्मा कन्या इंटर कॉलेज पहुंचे. कमिश्नर ने साफ-सफाई व्यवस्था पर संतोष व्यक्त करते हुए एसडीएम वान्या सिंह द्वारा संचालित सामुदायिक रसोई में तैयार खाने को स्वयं चखकर उसकी गुणवत्ता को परखा. कमिश्नर ने निर्देश दिए कि हर जरूरतमंद तक भोजन की आपूर्ति सुनिश्चित हो.
निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने कहा कि सब्जी को गर्म पानी से अच्छी तरह धोएं. निरीक्षण के दौरान किचन में आलू की सब्जी और पूड़ी तली जा रही थी. उन्होंने प्रतिदिन भोजन तैयार होने व भोजन पैकेट की जानकारी ली. एसडीएम वान्या सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यहां से हर रोज शाम और सुबह 1300 पैकेट तैयार करके जरूरतमंदों को बांटे जा रहे हैं.
एसडीएम वान्या सिंह ने बताया कि नगर निगम के 60 वार्डों को चार सेक्टर में बांटा गया है. सभी सेक्टर में सामुदायिक रसोई संचालित है. सामुदायिक रसोई का संचालन 11 अप्रैल से लगातार चल रहा है.