ETV Bharat / state

सीएमओ आवास का मामला: डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने मांगी रिपोर्ट - jhanshi latest news

झांसी सीएमओ के तबादले के बाद उनके सरकारी आवास पर अचानक तालाबंदी कर पुरानी तारीखों पर बिल बनाए जाने की सूचना पर मजिस्ट्रेट ने छापा मारकर दस्तावेज अपने कब्जे में ले लिए.

etv bharat
झांसी सीएमओ आवास पर मजिस्ट्रेट का छापा
author img

By

Published : Jul 4, 2022, 2:25 PM IST

झांसीः जनपद में सीएमओ का तबादला होने के बाद सरकारी आवास में अंदर से तालाबंदी कर पुरानी तारीखों में बिल वाउचर बनाए जाने की सूचना पर डिप्टी सीएम ने मामले को संज्ञान में ले लिया. उन्होंने महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से पूरे प्रकरण में जांच की आख्या मांगी है.

सरकार की तबादला नीति के मुताबिक, सीएमओ झांसी का तबादला हो गया था. इसके बाद शनिवार को सीएमओ के सरकारी आवास में अंदर से तालाबंदी कर पुरानी तारीखों में बिल वाउचर बनाए जाने की सूचना प्रशासन को मिली. मामले में तत्काल मजिस्ट्रेट जांच करने आवास पहुंचे. विभाग का चर्चित बाबू जो बिल बना रहा था मजिस्ट्रेट को देखकर दीवार फांदकर भाग गया. मजिस्ट्रेट ने आवास अंदर से बंद कराकर करीब पांच घंटे तक पूरे प्रकरण की जांचकर जरूरी दस्तावेज अपने कब्जे में ले लिए थे.

etv bharat
डिप्टी सीएम ने मांगी रिपोर्ट

यह भी पढ़ें- सहारनपुर में फूड प्वाइजनिंग, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की 15 छात्राएं बीमार

सीएमओ आवास में छापेमारी कार्यवाही की इस पूरी प्रक्रिया को जिले के अधिकारियों ने बताने से इनकार कर दिया था. किसी ने कहा कि तबादला होने पर मिलने आए हैं. किसी ने कहा कि प्रदर्शन की सूचना पर अंदर से तालाबंदी की गई थी. फिलहाल मजिस्ट्रेट की छापेमारी से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. मामले की जानकारी होने पर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने संज्ञान लेते हुए महानिदेशक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग से पूरी जांचकर रिपोर्ट तलब की है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

झांसीः जनपद में सीएमओ का तबादला होने के बाद सरकारी आवास में अंदर से तालाबंदी कर पुरानी तारीखों में बिल वाउचर बनाए जाने की सूचना पर डिप्टी सीएम ने मामले को संज्ञान में ले लिया. उन्होंने महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से पूरे प्रकरण में जांच की आख्या मांगी है.

सरकार की तबादला नीति के मुताबिक, सीएमओ झांसी का तबादला हो गया था. इसके बाद शनिवार को सीएमओ के सरकारी आवास में अंदर से तालाबंदी कर पुरानी तारीखों में बिल वाउचर बनाए जाने की सूचना प्रशासन को मिली. मामले में तत्काल मजिस्ट्रेट जांच करने आवास पहुंचे. विभाग का चर्चित बाबू जो बिल बना रहा था मजिस्ट्रेट को देखकर दीवार फांदकर भाग गया. मजिस्ट्रेट ने आवास अंदर से बंद कराकर करीब पांच घंटे तक पूरे प्रकरण की जांचकर जरूरी दस्तावेज अपने कब्जे में ले लिए थे.

etv bharat
डिप्टी सीएम ने मांगी रिपोर्ट

यह भी पढ़ें- सहारनपुर में फूड प्वाइजनिंग, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की 15 छात्राएं बीमार

सीएमओ आवास में छापेमारी कार्यवाही की इस पूरी प्रक्रिया को जिले के अधिकारियों ने बताने से इनकार कर दिया था. किसी ने कहा कि तबादला होने पर मिलने आए हैं. किसी ने कहा कि प्रदर्शन की सूचना पर अंदर से तालाबंदी की गई थी. फिलहाल मजिस्ट्रेट की छापेमारी से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. मामले की जानकारी होने पर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने संज्ञान लेते हुए महानिदेशक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग से पूरी जांचकर रिपोर्ट तलब की है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.