झांसी : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झांसी के जीआईसी कॉलेज परिसर में जनसभा को संबोधित करने के बाद कॉलेज परिसर में संचालित अभ्युदय कोचिंग पहुंचकर अभ्यर्थियों से मुलाकात की. सीएम ने जीआईसी में संचालित सेंटर पर पहुंचकर अभ्यर्थियों से बातचीत की और उन्हें कई टिप्स भी दिए. सीएम ने अभ्यर्थियों से यह भी जाना कि वे किन परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं. इसके साथ ही सेंटर में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में भी सीएम ने जानकारी ली. सीएम ने अभ्यर्थियों से बातचीत कर उन्हें प्रेरित किया.
अभ्यर्थियों से सीएम ने कहा कि प्रतियोगी छात्रों को वे ही अफसर प्रशिक्षण दे रहे हैं, जिन्होंने संबंधित परीक्षा उत्तीर्ण की है. अपने पाठ्यक्रम को किस तरह सेट करना है, इसके बारे में सोंचे. सीएम ने कहा कि मंजिल तक पहुंचने के लिए हम सीढ़ी का उपयोग करते हैं. एक-एक कदम चलते हैं तो मंजिल तक पहुंचते हैं.