झांसी: सीएम योगी ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भूगर्भ जल अधिनियम वेब पोर्टल एवं चेकडैम और तालाबों का लोकार्पण किया. इस मौके पर सीएम योगी ने बबीना विकासखंड के ग्राम खजराहा बुजुर्ग के रहने वाले नरेंद्र सिंह राजपूत से बातचीत भी की.
जल संवर्धन के बारे में की बात
मुख्यमंत्री ने नरेंद्र सिंह राजपूत से जल संचय और जल संवर्धन को लेकर किए गए उनके प्रयासों व कार्यों की जानकारी ली. सीएम ने जल संवर्धन से होने वाले लाभ के विषय में भी पूछा और इन कार्यों के प्रति अन्य लोगों को भी प्रेरित करने को कहा. झांसी के एनआईसी केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय अफसर भी मौजूद रहे.
नरेंद्र सिंह राजपूत ने कहा कि उनके कुएं के पास चेकडैम बना हुआ है. इससे जलस्तर बढ़ा है. उन्होंने इस बारे में सीएम योगी को अवगत कराया. लघु सिंचाई से काफी अच्छा कार्य हुआ है. उन्होंने निजी स्तर पर भी कई काम किया है. उनका कहना है कि उन्होंने जो भी काम किया है, वे क्षेत्र में लोगों को भी इसके बारे में जागरूक करेंगे.