झांसी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने गुरुवार को झांसी को 322 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी. इस दौरान सीएम ने भारतीय जनता पार्टी के प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि 2017 से पहले माफिया गरीबों और व्यापारियों की संपत्ति हड़प लिया करते थे, लेकिन आज भाजपा की सरकार उनसे यह संपत्ति ब्याज समेत वापस ले रही है. माफियाओं की जब्त गई संपत्ति पर महिला संरक्षण गृह और गरीबों के आवास बनाए जाएंगे.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि 2017 से पहले यहां के जिम्मेदार लोगों ने बुंदेलखंड की हमेशा बदरंग तस्वीर ही पेश की, जिसे सुधारने का संकल्प प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिया था और प्रदेश सरकार इस दिशा में लगातार काम कर रही है. बुंदेलखंड असीम संभावनाओं से भरा हुआ है. पर्यटन के क्षेत्र में यहां असीम संभावना है. जरूरत इस दिशा में काम करने की है. डिफेंस कॉरिडोर के जरिए सरकार का यह प्रयास लगातार जारी है.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि भाजपा सरकार में बुंदेलखंड की तस्वीर बदली. पानी की समस्या से जूझने वाले बुंदेलखंड को अब भरपूर पानी मिल रहा है. आज बुंदेलखंड में बेहतर कनेक्टिविटी है. बुंदेलखंड के नौजवानों को नौकरी और रोजगार भी मिला है. बुंदेलखंड डकैती से मुक्त हुआ है और अपराधियों का बोलबाला समाप्त हुआ है. इस दौरान उन्होंने 93 परियोजनाओं का लोकार्पण और नौ परियोजनाओं का शिलान्यास किया. बता दें कि सीएम यहां प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित कर भाजपा के निकाय चुनाव के अभियान का शंखनाद करेंगे.
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूनेस्को इंडिया अफ्रीका हैथकॉन का किया उद्घाटन