झांसी: बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी झांसी की बीएससी दूसरे वर्ष के फिजिक्स का सेकंड पेपर निरस्त कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार, एक छात्र के नकल में पकड़े जाने व उसके पास से एक डिजिटल चिप मिलने पर परीक्षा को निरस्त किया गया है. पकड़े गए छात्र ने बताया कि इस तरह की और भी चिप कई छात्राओं के पास है.
बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी: बीएससी का भौतिक विज्ञान का सेकंड पेपर निरस्त - झांसी की ताजा खबर
![बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी: बीएससी का भौतिक विज्ञान का सेकंड पेपर निरस्त etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-14942738-thumbnail-3x2-image.jpg?imwidth=3840)
बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी
13:06 April 06
बीएससी का भौतिक विज्ञान का सेकंड पेपर निरस्त
13:06 April 06
बीएससी का भौतिक विज्ञान का सेकंड पेपर निरस्त
झांसी: बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी झांसी की बीएससी दूसरे वर्ष के फिजिक्स का सेकंड पेपर निरस्त कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार, एक छात्र के नकल में पकड़े जाने व उसके पास से एक डिजिटल चिप मिलने पर परीक्षा को निरस्त किया गया है. पकड़े गए छात्र ने बताया कि इस तरह की और भी चिप कई छात्राओं के पास है.
Last Updated : Apr 6, 2022, 2:21 PM IST