झांसी: मध्य प्रदेश राज्य के जिले टीकमगढ़ में 10 मई को एक मंदिर में बकरा चढ़ाने को लेकर 2 सगे साढू के बीच विवाद हो गया था. विवाद में एक साढू ने दूसरे की पिटाई कर दी थी. इसमें वह गंभीर रूप से घायर हो गया था. परिजनों ने उसे झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था. जहां इलाज के दौरान सोमवार की देर रात उसकी मौत हो गई. इस मामले में परिजनों ने थाना मोहनगढ़ में मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी है.
थाना मोहनगढ़ के ग्राम टोरिया निवसी पप्पू (45) बरुआसागर के एक मंदिर में मन्नत पूरी होने पर बकरा चढ़ाने पहुंचे थे. पप्पू के बड़े भाई राजोले ने बताया कि वह 5 भाई हैं. 5 साल पहले उनके छोटे भाई प्रमोद को बड़ी मन्नतों के बाद लड़का पैदा हुआ था. उसकी मन्नत पूरी करने के लिए 10 मई को सभी लोग झांसी के बरुआसागर स्थित घटौरिया पर पूजा करने के लिए गए थे.
यहां मंदिर में पूजा के लिए परिवार के अलावा काफी रिश्तेदार और गांव के लोग भी शामिल हुए थे. उनके छोटे भाई पप्पू के सगे साढू भगवत (35) निवासी खड़ाई दिगौड़ा जिला टीकमगढ़ भी इस कार्यक्रम में शामिल होने आए थे. इस दौरान शाम को सभी लोगों के खाने का कार्यक्रम चल रहा था. इसी दौरान अचानक मौसम खराब होने लगा. जिसके बाद शराब के नशे में रहे भगवत ने जल्दी चलने की जिद करने लगे. इसी दौरान भगवत का पप्पू के बड़े भाई राजोले से विवाद हो गया.
भगवत ने ट्रैक्टर की चाबी लेकर सभी के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ाने की बात कहते हुए हंगामा शुरू कर दिया. कार्यक्रम पूरा होने के बाद सभी लोग घर के लिए निकलने के लिए ट्रैक्टर में आकर बैठ गए. पप्पू के ट्रैक्टर में बैठते ही उनके साढू भगवत ने गाली देते हुए उसे ट्रैक्टर से उतार दिया. इसके साथ ही बोला कि तूझे रास्ते में सबक सिखाउंगा. इसके बाद पप्पू बाइक में बैठकर गांव निवासी घंसू (35) के साथ वहां से चला गया. देर रात उनको घंसू ने सूचना दी कि तुम्हारा भाई पप्पू बाइक से ग्राम मढ़िया के मोटे जिला टीकमगढ़ के पास बुरी तरह घायल पड़ा हुआ है.
राजोले ने बताया वहां पहुंचकर परिजन पप्पू को लेकर झांसी मेडिकल कॉलेज पहुंचे. यहां अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था. 15 मई की रात उसकी मौत हो गई. परिजनों ने इस मामले में थाना मोहनगढ़ में भगवत के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
यह भी पढ़ें- कानपुर में दबंग युवकों ने बाइक सवार को बेल्ट से पीटा, Video Viral