झांसीः भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता और क्रशर कारोबारी निशाकान्त गुप्ता ने मंगलवार को ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली. सीपरी बाजार थाना पुलिस ने ग्वालियर रोड क्रॉसिंग के निकट से उनका शव बरामद किया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि निशाकान्त ने बीमारी से परेशान होकर यह कदम उठाया है.
सुबह निकले थे टहलने
पुलिस के अनुसार मंगलवार सुबह स्थानीय लोगों ने पुलिस को ग्वालियर रोड क्रॉसिंग के निकट शव पड़े होने की सूचना दी. पुलिस पहुंची तो शव की शिनाख्त निशाकान्त गुप्ता के रूप में हुई. सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए. परिजनों ने बताया कि वह घर से टहलने निकले थे. परिजनों के अनुसार वह लंबे समय से डायबिटीज से परेशान थे. इसी कारण उन्होंने यह कदम उठाया है.
भाजपा से लंबा जुड़ाव
निशाकान्त गुप्ता काफी समय तक झांसी में भाजपा के साथ जुड़े रहे और पूर्व में पार्टी संगठन में मीडिया प्रभारी की भी जिम्मेदारी निभाई. परिवार के लोगों ने पुलिस को जो जानकारी दी है उसके मुताबिक डायबिटीज की बीमारी से निशाकान्त काफी परेशान थे और इसी कारण ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली.
इसे भी पढ़ेंः मुख्तार अंसारी की पत्नी ने SC में दाखिल की याचिका, जताया एनकाउंटर का डर
ये बोली पुलिस
एसपी सिटी डॉ. विवेक त्रिपाठी ने बताया कि निशाकान्त गुप्ता डायबिटीज से ग्रसित थे और बहुत अधिक परेशान थे. उनके परिवार के लोगों ने सूचना दी है कि इसी कारण उन्होंने आत्महत्या कर ली है. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. जो भी तहरीर दी जाएगी, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.