झांसी: भाजपा के सदर विधायक ने शनिवार को समाधान केंद्र में प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने बुंदेलखंड के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी. भाजपा विधायक ने कहा कि बुंदेलखंड में विकास की असीम संभावनाएं हैं, यहां जैविक खेती का टूरिज्म हब विकसित किया जा सकता है.
लोगों को मिलेगा रोजगार
- भाजपा विधायक रवि शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुंदेलखंड को डिफेन्स कॉरिडोर के माध्यम से अलग तरह का काम दिया है, इससे लोगों को रोजगार मिलेगा.
- पूर्व सांसद उमा भारती कोशिश कर रही थीं कि यहां किस तरह फ़ूड प्रोसेसिंग की इकाई स्थापित की जाय.
- इससे इस क्षेत्र में होने वाली उपज का अतिरिक्त लाभ किसान को मिलना शुरू हो जाएगा.
- रवि शर्मा ने कहा कि केन बेतवा लिंक के माध्यम से किसानों और बुंदेलखंड की तस्वीर दोनों बदल जाएगी.
'देश जैविक खेती की ओर जाने वाला है, झांसी और बुंदेलखंड में जैविक खेती की असीम संभावनाएं मौजूद हैं और अब ये जैविक खेती का टूरिज्म हब बन जाएगा, जिसमें हम लोगों को आकर्षित कर सकें. जो विदेशी आते हैं, वे फूस की झोपडी और सामने पिसा हुआ आटा देखना चाहते हैं. यदि हम इस तरह की संस्कृति विकसित करें तो बुंदेलखंड में पर्यटन को बढ़ा सकते हैं'.
- रवि शर्मा, सदर विधायक, भाजपा