ETV Bharat / state

झांसी: बैलगाड़ी से निरीक्षण करने निकले विधायक, मनरेगा में हो रही धांधली की खुली पोल - बीजेपी विधायक जवाहर लाल राजपूत

यूपी के झांसी में बीजेपी विधायक बैलगाड़ी से विकास कार्यों का जायजा लेने निकले. इस दौरान कई गांवों में चल रहे मनरेगा के काम में फर्जीवाड़ा देखने को मिला.

etv bharat
बैलगाड़ी पर बैठकर निरीक्षण करने निकले विधायक.
author img

By

Published : Feb 12, 2020, 5:42 PM IST

झांसी: गरौठा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक जवाहर लाल राजपूत अपने क्षेत्र के विकास कार्यों में हो रही धांधली का जायजा लेने पहुंचे. बैलगाड़ी से उन्होंने कई गांवों में चल रहे मनरेगा के कामों का जायजा लिया. इस दौरान विधायक के सुरक्षाकर्मी भी उनके साथ मौजूद रहे. निरीक्षण के बाद विधायक ने बताया कि कागजों में जिन कामों की जानकारी दी गई थी, उनमें से कोई भी काम नहीं हो रहा है. मनरेगा के काम में बड़े स्तर पर फर्जीवाड़ा हो रहा है.

बैलगाड़ी से निरीक्षण करने निकले विधायक.

बैलगाड़ी से किया निरीक्षण
विधायक जवाहर लाल राजपूत ने बताया कि कई गांव ऐसे हैं, जहां रास्ता सही नहीं है. इन गांवों में जाने के लिए बैलगाड़ी से यात्रा करनी पड़ती है. गौरापुरा और रानापुरा के ग्रामीणों ने शिकायत की थी कि गांव में मनरेगा का काम सही से नहीं हो रहा है. काम में बड़े स्तर पर फर्जीवाड़ा हो रहा है, इसीलिए मैं तहसीलदार के साथ निरीक्षण करने आया था.

मौके पर नहीं मिला कोई मजदूर
निरीक्षण करने पहुंचे तहसीलदार मनोज कुमार ने बताया कि मनरेगा के काम में फर्जीवाड़ा होने की शिकायत थी. निरीक्षण के दौरान मौके पर कोई भी मजदूर काम करता नहीं मिला. इस संबंध में एसडीएम साहब को अवगत कराएंगे. मामला दूसरे विभाग का है इसलिए हम अधिक हस्तक्षेप नहीं कर सकते.

यह भी पढ़ें- एक गाय के गोमूत्र और गोबर से 5 एकड़ की जैविक खेती कैसे कर रहा किसान!

झांसी: गरौठा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक जवाहर लाल राजपूत अपने क्षेत्र के विकास कार्यों में हो रही धांधली का जायजा लेने पहुंचे. बैलगाड़ी से उन्होंने कई गांवों में चल रहे मनरेगा के कामों का जायजा लिया. इस दौरान विधायक के सुरक्षाकर्मी भी उनके साथ मौजूद रहे. निरीक्षण के बाद विधायक ने बताया कि कागजों में जिन कामों की जानकारी दी गई थी, उनमें से कोई भी काम नहीं हो रहा है. मनरेगा के काम में बड़े स्तर पर फर्जीवाड़ा हो रहा है.

बैलगाड़ी से निरीक्षण करने निकले विधायक.

बैलगाड़ी से किया निरीक्षण
विधायक जवाहर लाल राजपूत ने बताया कि कई गांव ऐसे हैं, जहां रास्ता सही नहीं है. इन गांवों में जाने के लिए बैलगाड़ी से यात्रा करनी पड़ती है. गौरापुरा और रानापुरा के ग्रामीणों ने शिकायत की थी कि गांव में मनरेगा का काम सही से नहीं हो रहा है. काम में बड़े स्तर पर फर्जीवाड़ा हो रहा है, इसीलिए मैं तहसीलदार के साथ निरीक्षण करने आया था.

मौके पर नहीं मिला कोई मजदूर
निरीक्षण करने पहुंचे तहसीलदार मनोज कुमार ने बताया कि मनरेगा के काम में फर्जीवाड़ा होने की शिकायत थी. निरीक्षण के दौरान मौके पर कोई भी मजदूर काम करता नहीं मिला. इस संबंध में एसडीएम साहब को अवगत कराएंगे. मामला दूसरे विभाग का है इसलिए हम अधिक हस्तक्षेप नहीं कर सकते.

यह भी पढ़ें- एक गाय के गोमूत्र और गोबर से 5 एकड़ की जैविक खेती कैसे कर रहा किसान!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.